indian stock market today open: शुरूआत अच्छी, चुनिंदा शेयरों पर लगाए दांव, सावधान निवेशक इस बात का रखे ध्यान
मार्केट की शुरूआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन खबर लिखते समय एक बड़ी खबर निकलकर आई है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है।
Share Market News: आज मार्केट खुलने के साथ ही अच्छे रूझान निकलकर आए है। इससे कुछ शेयरों से निवेशकों को फायदा हो सकता है। इसी के चलते बाजार के जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि, चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाए। लेकिन उन पर दांव लगाने से पहले उनको अच्छे से समझ ले और उसके साथ ही उनकी जांच भी कर लें। अगर ऐसा नहीं करेगें तो भारी नुकसान हो सकता है।
Market Opening Today
बुधवार यानी 29 अगस्त को मार्केट की शुरूआत बढ़त के साथ हुई थी। इससे बाजार में एक पॉजिटीव वेव मिलती है। इसके साथ निवेशकों में भी उत्साह बना रहता है। इसी बीच आज सेंसक्स 92.37 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 65,088.97 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया था। वहीं निफ्टी में भी इतनी बढ़त के साथ 27.80 की बढ़ोत्तरी के साथ 19333.85 पर कारोबार करता हुई दिखाई दिया है।
सावधान इन शेयरों को मिला कम रिस्पॉन्स
एक न्यूज वेबसाइट को मिली सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, निवेशकों के कम रिस्पॉन्स की वजह से Q2 में RCF, NFL का OFS में आने की उम्मीद कम बता रहे है। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, RCF में 10 फीसदी और NFL में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, RCF, NFL के विनिवेश से 1200 कोरड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, FY23-24 में विनिवेश से 51000 करोड़ रूपये जुटाने की बात कही जा रही है। इसमें अब तक सरकार केवल 5601 करोड़ रूपये ही जुटा पाई है।
Also Read: Stock Market News: आज के 20 दमदार स्टॉक्स, होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय
बाजार में प्री-ओपनिंग का कैसा रहा रिस्पॉन्स
विदेश का बाजार बीते दिन उतार-चढ़ाव के बीच 1 फीसदी के साथ ऊपर चढ़ा था। इसके कारण भारतीय बाजार की प्री-ओपनिंग भी पॉजिटीव के साथ देखने को मिला था। इसी बीच मार्केट ओपन होने के साथ पॉजिटीव संकेत देते हुए नजर आया है। प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त के साथ सेंसक्स 57.81 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 65054.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 56.80 अंक यानी 0.29% की बढ़त के साथ 19362.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?