Hot Stoks Today: आज इन तीन स्टॉक्स से हो सकती है भारी-भरक कमाई, जानें

डेली चार्ट (daily chart) में इसे अपने 20 डे SMA पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा बॉडी के मामले में इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल पैटर्न (Bearish Engulfing Candle Pattern) बनाया है।

अगस्त 25, 2023 - 10:37
अगस्त 25, 2023 - 11:31
 0
Hot Stoks Today: आज इन तीन स्टॉक्स से हो सकती है भारी-भरक कमाई, जानें
Stock Market

Share Market News Today: आज यानी शुक्रवार को Nifty की बात की जाएं तो इसने चौंकाने वाले प्राइस एक्शन दिए है। 19,230 के सपोर्ट प्राइज के साथ खुला है। जो पिछले महीने के लेवल में देखने को मिला है। इससे लोअर लेवल में जबदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं, वीकली और डेली चार्ट्स का अध्ययन करने पर पता चला कि, हर रोज की तरह ही संकेत देखने को मिले है। सप्ताह चार्ट में हायर हाई-हायर लो का पैटर्न बनाया हुआ दिखाई दिया है। जो बुलिश ट्रेंड का संकेत दिख रहा है। वहीं डेली चार्ट (daily chart) में इसे अपने 20 डे SMA पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा बॉडी के मामले में इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल पैटर्न (Bearish Engulfing Candle Pattern) बनाया है। इससे बेचने पर हायर लेवल पर दबाव डालने का पता चलता है। जानिए आज एक्सपर्ट्स का क्या है कहना....

आज के होट स्टॉक

Mahindra Holidays and Resorts India

आज कभी इस स्टॉक को खरीद लिया तो इसमें लॉस होने की संभावनाएं बहुत कम है, जबकि फायदा होने की संभावना अधिक है। इसका आखिरी ट्रेडिंग प्राइस 395.60 रूपये है। वहीं इसके टारगेट प्राइस 440 रूपये हो सकती है। इसका स्टॉपलॉस 380 रूपये के आसपास होने की संभावना है। महिद्रा हॉलिडेस के स्टॉक शार्ट टर्म से 11 प्रतिशत की कमाई कर सकते है। इसकी वजह यह निकलकर आई है कि, स्टॉक के राइजिंग चैनल में लगातार तेजी देखने को मिल रहा है। जो यह हायर हाई हायर लो बनाता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नही यह स्टॉक लगातार अपने 12-डे EMA से ऊपर बना रहा है। इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर MACD रेंज ट्रांजिशन का संकेत दे रहा है। 

Sun Tv Network

एक्सपर्ट्स की इनालाइज के मुताबिक, इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 582.22 रूपये है। इसका स्टॉपलॉस 560 रूपये के आसपास जा सकता है। वही इसका टारगेट प्राइस 660 रूपये के करीब जा सकता है। वहीं, यह शेयर 2-3 सप्ताह के अंदर 13 फीसदी का मुनाफा बनाने की संभावना बन रही है। बता दें, इस शेयर ने मल्टी-ईयर रेसिस्टेंस लेवल से अपना ब्रेकआउट लिया है। जो 574 का लेवल पर अक्टूबर 2018 से बाधा बना हुआ था। अब इस शेयर के अपट्रेंड के साथ वॉल्यूम भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों की बता करें तो इससे अच्छा मुनाफा हो सकता है। 

Also Read: Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों के संकेत खराब, प्री-ओपनिंग में मार्केट में दिखी गिरावट

ये स्टॉक देने वाला है तगड़ा रिटर्न

 शेयर मार्केट के जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, Mphasis के शेयर से तगड़ा रिटर्न मिलने की संभावना बन रही है। इसका लास्ट ट्रेंडिंग प्राइस 2,464 रूपये है। ये खबर लिखने तक का है। इसके स्टॉपलॉस की बता करें तो यह 2,320 रूपये हो सकता है। वहीं आने वाले 2-3 सप्ताह में 17 प्रतिशत का मुनाफा देने के साथ 2825 रूपये तक पहुंचने वाला है। इसके डेली चार्ट में कंसॉलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है। वहीं यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देने के संकेत दे रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow