जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी, दो पाकिस्तानी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Encounter in Poonch: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दो पाकिस्तानी आतंकियों को खत्म कर दिया। सेना के अनुसार, देगवार सेक्टर में एलओसी के नजदीक संदिग्ध की गतिविधियों की जानकारी मिली थी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर आतंकवाद हलचल एक बार फिर से देखने को मिली है, जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दो पाकिस्तानी आतंकियों को खत्म कर दिया। सेना के अनुसार, देगवार सेक्टर में एलओसी के नजदीक संदिग्ध की गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
यह भी पढ़िए..चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो बदमाशों का आरा में एनकाउंटर, मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हुए अपराधी
सेना के अधिकारियों ने आज बुधवार को सुबह के समय बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी रे पास आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई।
सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात देगवार सेक्टर के कलसियां गुलपुर इलाके में आतंकी के एक ग्रुप ने देश में घुसने की कोशिश की, इस समूह में दो से तीन आतंकी होने की जानकारी सेना को मिली थी। इनको रोकने के लिए भारतीय सेना और पुंछ पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था।
माना जा रहा है कि इस गोलीबारी के दौरान दो घुसपैठियों को मार गिराया है, लेकिन अभी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई हैं। यह ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
यह भी पढ़िए..गरीबों पर तानाशाही, राजनीति में उलझी करही नगर परिषद, सुपरवाइजर बना नगर प्रशासन का साहब
सेना ने दी ये जानकारी
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि "पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।"
#WhiteKnightCorps
Contact with #Terrorists
Suspected movement of two individuals was observed by own troops along the fence in gen area of #Poonch Sector. Gunfire exchanged. Operation under progress.@adgpi@NorthernComd_IA — White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 30, 2025
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






