कश्मीर में पीएम मोदी बोले- नए जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के दौरे पर है। आज उन्होंने श्रीनगर(Srinagar) के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मार्च 7, 2024 - 15:24
मार्च 7, 2024 - 15:28
 0
कश्मीर में पीएम मोदी बोले- नए जम्मू-कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक 
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के दौरे पर है। आज उन्होंने श्रीनगर(Srinagar) के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर वासियों के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 

पीएम मोदी ने आज गुरुवार 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 6400 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) करीब 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके साथ ही पीएम ने कश्मीर के युवा की संघर्ष भरी कहानियां सुनीं। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले प्रशासन ने यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। प्रशासन की तरफ से यहां हज़ारों की संख्या में जवान देखे जा सकते है।

'यह नया जम्मू-कश्मीर'

इस दौरान पीएम ने बख्शी स्टेडियम(Bakhshi Stadium) की जनसभा में कहा कि दुनिया के स्वर्ग पर आने का एहसास शब्दों से काफी दूर है। यह नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को काफी लम्बे अंतराल से था। यह नया जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)  है, जिसके लिए देश के प्रसिद्ध नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन त्याग दिया। नए प्रदेश की आंखों में भविष्य की सफलता है। यहां के लोगों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है।

Also Read: हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन के नेताओं को लगाई फटकार, कहा- यह शर्म की बात

'कांग्रेस ने देश को सिर्फ गुमराह किया'

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) और उसकी जनता विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। यह सब 370 हटने के बाद हुआ। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को सिर्फ गुमराह किया। इससे फायदा प्रदेश को था या सिर्फ राजनीतिक परिवारों को था, यह आज हमसब जान चुके है। आज आर्टिकल 70 नहीं है इसलिए यहां की जनता की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए मौके और अवसर मिल रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow