बांग्लादेशी वायुसेना प्लेन की कॉलेज इमारत से हुई भयानक टक्कर, हादसे के समय कई छात्र थे मौजूद, पायलट की मौके पर मौत

बांग्लादेशी वायु सेना का FT-7BGI फाइटर जेट आज सोमवार को क्रैश हो गया। यह हादसा स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ है। राजधानी के उत्तर में स्थित माइलस्टोर कॉलेज परिसर से F-7 ट्रेनर विमान गिर गया। इसकी पुष्टि हजरत शाहजहाज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है।

जुलाई 21, 2025 - 16:09
 0
बांग्लादेशी वायुसेना प्लेन की कॉलेज इमारत से हुई भयानक टक्कर, हादसे के समय कई छात्र थे मौजूद, पायलट की मौके पर मौत
Bangladesh Plane Crash

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भयानक विमान हादसा हो गया है। शुरूआती जांच में एक शख्स की मौत हो गई हैं, जबकि कई लोगों के घायल हो गए हैं। मृत्यु का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि यह बड़ा हादसा बताया जा रहा है। यह हादसा एक कॉलेज की इमारत के टकराने से हुआ है। उस समय कई संख्या में छात्र कॉलेज में मौजूद थे। हादसा होनो के कारण चारों और आफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए, जहां से घायल को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। 

कॉलेज की इमारत से प्लेन की सीधी टक्कर

खबरों के मुताबिक, बांग्लादेशी वायु सेना का FT-7BGI फाइटर जेट आज सोमवार को क्रैश हो गया। यह हादसा स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ है। राजधानी के उत्तर में स्थित माइलस्टोर कॉलेज परिसर से F-7 ट्रेनर विमान गिर गया। इसकी पुष्टि हजरत शाहजहाज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। जानकारी मिली है कि इस हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। ढाका की अग्रिशमन सेवा के अनुसार, घटनास्थल पर आठ दमकल की गाड़िया मौजूद है। द डेली स्टार ने प्रत्यक्षदर्शी सादमान रुहसिन के हवाले से बताया कि प्लेन की टक्कर सीधे कॉलेज की इमारत से हो गई हैं। 

घायलों के रिक्शे से पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हादसे के कुछ ही देर बाद सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही अग्रिशमन की टीम भी पहुंची। दोनों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव टीम जब तक मौके पर नहीं पहुंची उसके पहले तक उन्होंने घायल छात्रों को उठाकर रिक्शे व अन्य वाहनों से अस्पताल तक पहुंचाया।

कॉलेज स्टाफ ने दी ये जानकारी

कॉलेज के फिजिक्स टीचर के हवाले से द डेली स्टार ने बताया कि विमान कॉलेज परिसर की इमारत की तीसरी मंजिल से टकराया। उन्होंने आगे बताया कि हादसे के समय वह 10 मंजिल पर खड़े थे। जैसे ही दुर्घटना हुई सभी शिक्षक उन्हें बचाने के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंच गए और उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं, कुछ छात्र इस हादसे में गंभीर रूप से जल गए थे।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow