Building collapsed in surat: बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी 35 कमरे वाली इमारत, 15 लोग हुए घायल
इस हादसे में 15 लोग घायल हुए है, जबकि एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लगातार रेस्क्यू का काम जारी है। वहीं पुलिस ने संभावना जताई है कि, 5 से 6 लोग और फंसे है। उनको बाहर निकालने के लिए इमारत का मलबा हटाया जा रहा है। और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
Building collapses in Gujarat: गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि एक महिला को रेस्क्यू किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रीगेड़ और पुलिस की टीमें पहुंच गई। लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। ये हादसा सूरत के सचिन पाली गांव का बताया जा रहा है। जहां पर 5 मंजिला विल्डिंग गिर गई है।
इतने लोगों के फंसे होने की संभावना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 15 लोग घायल हुए है, जबकि एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लगातार रेस्क्यू का काम जारी है। वहीं पुलिस ने संभावना जताई है कि, 5 से 6 लोग और फंसे है। उनको बाहर निकालने के लिए इमारत का मलबा हटाया जा रहा है। और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
VIDEO | Rescue operations underway in Surat's Pali village after a building collapsed there earlier today. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/QuLO78pBDE — Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2024
Also Read: MP Weather News: अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के इन जिलो में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
कौन है बिल्डिंग की मालकिन
ये बिल्डिंग बहुत पुरानी है और जर्जर हो गई थी। अचानक भरभराकर गिर गई। इसमें 35 कमरे थे, जिसमें 5 से 7 परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि, इस बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है। इस इमारत में बने कमरो को कई अन्य व्यक्ति किराए पर देता था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?