New IPO Listing: शरूआत में Crop Life Science ने जमकर दिया मुनाफा, अब लगने लगा लोअर सर्किट
Crop Life Science IPO की लिस्टिंग हो गई है। इस आईपीओ को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम पर इंट्री हुई है। लिस्टिंग होते ही इसके शेयरे लोअर सर्किट की चमेट में आ गए थे।
Today New IPO Listing: रक्षाबंधन के दिन Crop Life Science IPO की लिस्टिंग हो गई है। इस आईपीओ को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम पर इंट्री हुई है। लिस्टिंग होते ही इसके शेयरे लोअर सर्किट की चमेट में आ गए थे। इससे निवेशकों शुरूआत में करीब 8 फीसदी का मुनाफा हुआ था। लेकिन सर्किट के कारण इसके भाव निचे गिरने लगे। इससे निवशकों की दिल की धड़कने बैठने लग गई। इतनी ही नही फायदा अब हानि में परिवर्तित होने लग गया है। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग 55.95 रूपये पर हुई थी। वहीं, आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 52 रूपये के भाव से मिला था। लेकिन अभी भी यह शेयर 2.11 प्रतिशत के मुनाफे में है। आइए जानते है इस आईपीओ की पूरी कहानी......
Crop Life Science IPO कौन सी कंपनी का है
एग्रोकेमिलकल कंपनी क्रॉप लाइफ इंश्योरेंस ने क्रॉप लाइफ साइंस (Crop Life Science) के नाम से 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था। इसकी मदद से कंपनी ने 26.73 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा था। इसके लिए कंपनी ने 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक आईपीओ को खुला रखा। इस बीच निवेशकों ने जमकर निवेश किया। जब इसके शेयर की प्राइस 52 रूपये थी। लेकिन जब आज इस आईपीओ की लिस्टिंग हुई तो इसके शेयर की प्राइस वेल्यू 55.95 रूपये पर हुई थी। इसमें निवेशकों को 7.60 फीसदी का मुनाफा हुआ था। लेकिन मुनाफे की बीच लोअर सर्किट लगने से इसके शेयर का भाव 53.15 रूपये हो गया है यानी फिलहाल 2.11 फीसदी के मुनाफे पर हैं।
51 लाख से अधिक इक्विटी शेयर हुए जारी
दरअसल, इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था। इसके लिए आरक्षित हिस्सा 7.15 गुना सब्सक्राइब भी हुआ था। जो आधा हिस्सा उनके लिए आरक्षित था। इस इश्यू के तहत 10 रूपये की फेस वैल्यू वाले 51.40 लाख इक्विटी के शेयर भी जारी किए थे। वहीं अगर ओवरऑल इश्यू की बात की जाए तो यह 4.36 गुना भर गया था। बता दें, कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और आईपीओ खर्चे को पूरा करने में लगाएगी।
क्या काम करती है कंपनी
यह कंपनी माइक्रो फर्टिलाइजर्स और पेस्टिसाइड्स जैसे प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। इसका पोर्टफोलियो 85 से अधिक एग्री-केमिकल तैयार करती है। इनके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत सहीत इंडोनेशिया, म्यामार, बांग्लादेश, इजिप्ट, सूडान, वियतनाम देश के अलावा अन्य देशों में होती है। इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 3.23 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया था। इसके अगले साथ 3.70 करोड़ रूपये का फायदा हुआ था। लेकिन वित्त वर्ष 2022 में गिरकर 2.81 करोड़ रूपये पर आ गया। फिर अगले साल के वित्त वर्ष में कंपनी ने 4.36 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इस कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लाटं गुजरात के जीआईडीसी अंकलेश्वर में स्थिति है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?