आज कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, 370 हटने के बाद पहला दौरा, क्या रहेंगा खास
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर के दौरे पर है। 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री का पहला कश्मीर दौरा है। आज पीएम मोदी श्रीनगर में जनता को कई प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (गुरूवार) कश्मीर (Kashmir) के दौरे पर है। 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री का पहला कश्मीर दौरा है। आज पीएम मोदी श्रीनगर (Srinagar) में जनता को कई प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। माना जा रहा है कि आज पीएम कश्मीर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अन्तर्गत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचकर वे सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी देंगे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री 370 हटाने से पहले यानी 2019 में कश्मीर गए थे। इस दौरान उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था।
पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Strict security arrangements for PM Modi)
पीएम मोदी आज श्रीनगर में जनसभा करेंगे। यह जनसभा बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) में होगी। मोदी के पहुंचने से पहले प्रशासन ने यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रशासन की तरफ से हज़ारों की संख्या में जवान देखे जा सकते है। इस दौरान सुरक्षा के लिए VVIP मूवमेंट और सामान्य लोगों में आवाजाही को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
Also Read: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने सीएम ममता से की मुलाकात, क्या TMC में होने जा रहे शामिल
दो केंद्र शासित प्रदेश बने (Two union territories were formed)
इसके बाद केंद्र ने कश्मीर से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर सख्त फैसले लिए। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के कानून को पूरी तरह से निरस्त कर दिया था। इसके कुछ समय बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। अब इस बार भी पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार श्रीनगर के दौरे पर है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?