भागवत श्रवण ही शंका रूपी सर्प से हमें बचा सकता है : पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र
कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि भागवत श्रवण के माध्यम से समाज में व्याप्त शंका रूपी सर्प से प्राणी मात्र को दूर रखा जा सकता है। अन्यथा सामाजिक एवं पारिवारिक शंका के पाश में हम सब और गहरे धंसते ही चले जाएंगे।
Uttar Pradesh News: जौनपुर ज़िले के ग्राम बीरमपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस आज ऋषि सुखदेव चरित्र, महर्षि व्यास कथा, नारद पूर्व जन्म कथा, तथा राजा परीक्षित के जीवन पर भावपूर्ण सत्संग हुआ। आयोजन में मुख्य यजमान के तौर पर पंडित श्री राम अचैबर तिवारी जी एवं श्रीमती पान कुमारी जी ने मंगलाचरण एवं श्रीमद्भागवत पुराण का विधिवत पूजन किया। सात दिवसीय कथा के संयोजक श्री केशव प्रसाद तिवारी जी के मार्गदर्शन में क्षेत्रवासी तथा ग्रामवासी भारी संख्या में भागवत श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
Also Read: Google ने लॉन्च किया नया बीटा वर्जन, स्कैमर्स की अब खैर नहीं
कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि भागवत श्रवण के माध्यम से समाज में व्याप्त शंका रूपी सर्प से प्राणी मात्र को दूर रखा जा सकता है। अन्यथा सामाजिक एवं पारिवारिक शंका के पाश में हम सब और गहरे धंसते ही चले जाएंगे।
You Tube: राजस्थान के बीकानेर में BSF जवान ने रेत में सेंका Egg, देखें वीडियो
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?