MP News: मां, भाई, भाभी समेत तीन मासूम को कुल्हाड़ी से काटा, घर से दूर की आत्महत्या
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को जुन्नारदेव के बोदलकछार गांव में इस घटना से मातम परस गया। आरोपी दिनेश की 21 मई को शादी हुई, 22 मई को दिनभर रस्में चलने के बाद पत्नि मायके चली गई। इसी दिन आरोपी ने घर पर बताया कि, उसका दिमाग ठिक से काम नहीं कर रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि, मैं कुछ कर लूंगा। इसके बाद परिजन उसे आस्पताल ले गए।
छिंदवाड़ा न्यूज: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बोदलकछार गांव में एक युवक ने पत्नि, मां, भाई, भाभी समेत तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट ऊतार दिया है। फिर दादी ने रोका तो कुछ दूर जाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दु:ख जाहिर किया है और मृतक आश्रितों को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की है। वहीं, मामले की जल्द से जल्द जांच करने के निर्देश दिए है।
8 दिन पहले हुई आरोपी की शादी
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को जुन्नारदेव के बोदलकछार गांव में इस घटना से मातम परस गया। आरोपी दिनेश की 21 मई को शादी हुई, 22 मई को दिनभर रस्में चलने के बाद पत्नि मायके चली गई। इसी दिन आरोपी ने घर पर बताया कि, उसका दिमाग ठिक से काम नहीं कर रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि, मैं कुछ कर लूंगा। इसके बाद परिजन उसे आस्पताल ले गए।
27 मई को पत्नि वर्षा मायके से ससुराल लौटी। इसके एक दिन बाद यानी 28 मई को दिनेश ने पहले पत्नि को कुल्हाड़ी से मार डाला। इसके बाद मां सियाबाई, बड़े भाई श्रावण, भाभी बरातो, बहन पार्वती, भतीजी सेवंती व सुब्बो और भतीजे कृष्णा की हत्या कर दी।
क्या हुआ उस दरमियानी रात- खुशबू ने बताया
परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद पड़ोसी ताऊ आफतिया पर कुल्हाड़ी से वार किया। इस दौरान वह घायल हो गया था। इस घटना की वजह से ताऊ की बेटी खुशबू और इशू की आंगन में सो रहे थे। अचानक निंद खुल गई और चिल्लाने लगे। इतने में दादी की निंद खुल गई और वह दिनेश की ओर दौड़ लगाई। मौके से आरोपी भाग निकला और कुछ दूर भागने के बाद को को कुल्हाड़ी से मार दिया।
Also Read: Rahul Gandhi को पूर्व कांग्रेस नेता ने दी नसीहत, पहले अपना सिस्टम कर ले ठीक
ये वजह हो सकती है मारने की
आरोपी की बड़ी बहन आशा बाई के मुताबिक, दिनेश की शादी के बाद से अचानक बदलाव आ गया था। वह अधिक परेशान रहने लगा था। फिर शादी के तीसरे दिन चावलपानी गांव में डिप्रेशन का उपचार करवाया। किसी प्रकार का इलाज शादी से पहले नहीं हुआ था। उसे रील बनाने के बहुत शौक था। लेकिन शादी से जुड़ी एक भी रील नहीं बनाई थी। वहीं, पड़ौसियों से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश शादी से खुश नहीं था. उसके पास 5 एकड़ जमीन थी और वह खेती का काम करता था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?