Samagra ID: समग्र आईडी क्यो होती है जरूरी, आधार से e-KYC के फायदें
केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार द्वारा सभी संचालित होने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा मिलती है। इसके अलावा केवाईसी करने के से Samagra की डुप्लिकेसी भी समाप्त हो जाती है। जिन लाभार्थियों का e-KYC हो चुकी होती है।
Link Samagra ID to Aadhaar: आधार कार्ड (Aadhar card) की तरह समग्र आईडी (Samagra ID) भी बेहत जरूरी हो गई है। शासन की योजनओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में पढ़ई करने वाले छात्रों के लिए में बेहत महत्वपूर्ण होती है। बताते चलते है कि, हर एक योजना में शामिल होने के लिए आधार से ई-केवाईसी होना भी अहम होता है। जिसके बाद ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि, समग्र आईडी क्यों अहम है और कैसे e-KYC कर सकते है?
समग्र आईडी में आधार ई-केवाईसी अहम क्यों (Why Aadhaar e-KYC is important in Samagra ID)
केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार द्वारा सभी संचालित होने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा मिलती है। इसके अलावा केवाईसी करने के से समग्र की डुप्लिकेसी भी समाप्त हो जाती है। जिन लाभार्थियों का केवाईसी हो चुकी होती है। उनके बैंक अकाउंट में सीधे पैसे आ जाते है। क्योंकि शासन डीबीटी भुगतान की प्रक्रिया अपनाती है।
समग्र आईडी की ई-केवाईसी कैसे करें (How to do e-KYC of Samagra ID)
समग्र में ई-केवाईसी करने के लिए प्रशासन की तरफ से चार विकल्प दिए है।
लोक सेवा केंद्र (Public Service Center): समग्र में e-KYC करने के लिए अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर करवा सकते है। इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर ले कर जावें।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk): लाभार्थी को अपने पास के एमपी ऑनलाइन की दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकता है।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC): कई लोगों को पता नहीं होता है कि, सीएसी कहां होता है। तो आपको बता दें कि, कॉमन सर्विस सेंटर एमपी ऑनलाइन वालों के पास हो होता है।
समग्र पोर्टल (Samagra Portal): इस प्रक्रिया के लिए लाभार्थी को शासन की samagra.gov.in पर जाना होगा। जो घर बैठे कर सकते है। इसके लिए स्मार्टफोन या फिर लेटपटॉप होना जरूरी है।
Also Read: बम और गोलीबारी का वीडियो लाइव, BJP नेता पर हमला, यहां देखें
आइए जानते है घर बैठे कैसे करें समग्र केवाईसी
- सबसे पहले samagra.gov.in पर जाएं।
- स्क्रीन के सबसे उपर राइट साइट के कोने पर आपको "e-KYC करें" का ऑप्शन दिखाई देगा।
- "e-KYC करें" पर क्लिक करें।
- उसके बाद समग्र नंबर समिट करें और नीचे कैप्चर कोड भरें। (एक बात ध्यान रखें कि, समग्र नंबर और आधार नंबर दोनो एक जुड़ा होना चाहिए)
- फिर लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको भरने के बाद आधार नंबर भरने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आधार नंबर भरने के बाद फिर से एक OTP आपके लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- उसे समिट करने के बाद समग्र की e-KYC हो जाएगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?