प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए, पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ खास अंदाज में भव्य स्वागत, देखें वीडियो

Prime Minister Narendra Modi reached Trinidad and Tobago, received a grand welcome in Port of Spain in a special manner

जुलाई 4, 2025 - 09:49
जुलाई 4, 2025 - 10:20
 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए,  पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ खास अंदाज में भव्य स्वागत, देखें वीडियो
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठ दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन घाना के बाद अब त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए है। वहां की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका खास अंदाज में स्वागत हुआ। स्थानीय लोगों ने भोजपुरी चौताल गाकर अगवानी की। जिसका वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को वहां के नागरिकों के लिए पीएम ने दो उपहार दिए, जिसमें राम मंदिर का प्रतिरूप (रेप्लिका) और सरयू नदी का पवित्र जल सौंपा। 

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं 25 साल पहले यहां आया था तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।’
भारतीय मूल को लोगों से क्या बोले 
 
त्रिनिदाद और टोबैगो में गुरूवार को पीएम ने भारतीय मूल के नागरिकों से कहा कि इस देश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के छठी पीढ़ी के ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे, इससे कभी भी भारत में बिना किसी प्रतिबंध के भारत में रह सकेंगे और अपना काम धंधा कर सकेंगे। मुझे खुशी है कि मैं कैरेबियाई देश की पहली यात्रा कर रहा हूं और मेरे देश के लोगों से मुलाकात कर रहा हूं। 
प्रधानमंत्री ने बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया और प्रवासी भारतीयों के साहस की बड़ी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को "बिहार की बेटी" कहकर पुकारा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के साथ पूर्वजों के संबंधों को याद करते हुए कहा कि उनसे कैरेबियाई देश में सरयू और महाकुंभ का जल गंगा धारा में चढ़ाने का अनुरोध किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे। कमला जी खुद वहां जा चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।’

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow