प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए, पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ खास अंदाज में भव्य स्वागत, देखें वीडियो
Prime Minister Narendra Modi reached Trinidad and Tobago, received a grand welcome in Port of Spain in a special manner

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठ दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन घाना के बाद अब त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए है। वहां की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका खास अंदाज में स्वागत हुआ। स्थानीय लोगों ने भोजपुरी चौताल गाकर अगवानी की। जिसका वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को वहां के नागरिकों के लिए पीएम ने दो उपहार दिए, जिसमें राम मंदिर का प्रतिरूप (रेप्लिका) और सरयू नदी का पवित्र जल सौंपा।
एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव !
बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा। pic.twitter.com/A6Huogo7CJ — Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






