Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्कीलें, 6 जुलाई तक न्यायिक हिरासत
कोर्ट ने सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें, मनीष की गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी। उसके बाद उनको केवल एक बार जमानत मिली थी, तब उनकी पत्नि Seema Sisodia बीमार थी। और उनसे मिलने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी।

Manish Sisodia liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया को आज (गुरूवार) राउज एवेन्यू Rouse Avenue से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें, मनीष की गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी। उसके बाद उनको केवल एक बार जमानत मिली थी, तब उनकी पत्नि Seema Sisodia बीमार थी। और उनसे मिलने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी।
पिछले साल फरवरी में मनीष को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया था। एक महीने बाद रिलीज कर दिया गया था। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया। वे अभी दो मामलों में न्यायिक हिरासत में है।
सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में दी चुनौती
दिल्ली शराब नीति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 17 मई को आप को आरोपी बनाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के जरिए की गई अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में सुनौती दी। इस दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने ईडी का पक्ष रखा। वहीं, ED ने शराब नीति केस में नौवीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।
Also Read: MP News: मां, भाई, भाभी समेत तीन मासूम को कुल्हाड़ी से काटा, घर से दूर की आत्महत्या
ED BJP की पॉलिटिकल विंग
AAP ने ईडी के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। पार्टी ने अपने एक बयान में कहा कि, ईडी बीजेपी की पॉलिटिकल विंग की तरह काम कर करती है। इस जांच में कथित तौर पर आप को फंसाने का काम ईडी द्वारा किया जा रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






