Stock Market News: आज के 20 दमदार स्टॉक्स, होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय
Share Market खुलने से पहले एक्सपर्ट ने इन 20 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। लेकिन इन दौरान उन्होंने कहा कि, तगड़ी कमाई के लिए अच्छे से विश्लेषण एक बार जरूर कर लें।
Hot Stocks Today: सोमवार को BEL के शेयर जानकारों ने ग्रीन सिग्नल दिया है। जुलाई-अगस्त में कंपनी को 3289 रूपये के ऑर्डर मिले है। इसमें नॉन-डिफेंस सेगमेंट और डिफेंस सेगमेंट के ऑर्डर शामिल है। वहीं, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM मीटिंग होने वाली है। इसमें रियो फाइनेंशियल के रोडमैप, न्यू एनर्जी और जियो प्लेटफॉर्म के आईपीओ (IPO) सहीत अन्य कारोबार से जुड़े मुद्दों का ऐलान होने की संभावना है। इस वजह से सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर पर तमाम निवेशकों के नजरें और एक्शन देखने को मिल सकता है।
एक टीवी शो पर बाजार खुलने से पहले ही निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEL, LINDE INDIA समेत 20 दमदार शेयरों के बारे में जानकारी साझा की है। इन स्टॉक्स में अपनी समझ के साथ निवेश कर सकते है। इनसे अच्छी कमाई हो सकती हैं।
जानें एक्सपर्ट से इन 20 दमदार शेयरों के बारें में
- HAL (Green)- आज यूएस कांग्रेस का जीई इंजन डील को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इससे निवेशकों को अच्छी कमाई करने का मौका मिल सकता है।
- USL (Green)- मिली जानकारी के मुताबिक, एफटीए एग्रीमेंट भारत-यूके के बीच चल रहा हैं, जो अंतिम चरण में पहुंच गया हैं।
- EIL (Green)- आईओसी (IOC) अपने क्षमता विस्तार पर 4 लाख करोड़ रूपये खर्च करने वाली है। इसमें आईओसी रिफायरिंग क्षमता पर 1 लाख करोड़ रूपये तो वहीं आईवओसी कार्बन उत्सर्जन में नेट-जीरो के लिए करीब 2.4 लाख करोड़ का खर्च करेगी।
- LINDE INDIA (Green)- कंपनी 1000 टन के क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लाटं लगाने वाली है। इसके लिए एलओए (LOA) को काम मिला है। वहीं, SAIL से कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (letter of acceptance) मिले है।
- CHAMAN LAL SETIA EXPORTES (Read)- उबले चालव पर सरकार ने 20 प्रतिशत की एक्सोर्ट ड्यूटी लगा दी है।
- KOHINOOR FOODS (Red)- सरकार ने उबले चावल पर 20 फीसदी एक्सोर्ट ड्यूटी लगाई है।
- AMBER ENTERPRISES (Green)- इस स्टॉक में सिंगापुर सरकार ने 7.25 लाख के शेयर खरीदे है। वहीं, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने 1.48 लाख का निवेश किया है। इनके अलावा WTCNAMC एथियाई अवसर पोर्टफोलियो ने 1.51 लाख के स्टॉक खरीद लिए है, जबकि मैनुलाइफ ग्लोबल फंड इंडिया इक्विटी फंड 79182 रूपये का निवेश किया है।
- ATUL AUTO (Green)- इस स्टॉक में केडिया सिक्योरिटीज ने 4.30 लाख के शेयर खरीदे है।
- UNO MINDA (Red)- बता दें, इस स्टॉक से निर्मल कुमार मिंडा ने 74.46 लाख के शेयर बेच दिए है।
- PROCTER AND GAMBLE HYGIENE AND HEATH CARE (Green)- कंपनी की तिमाही की रिपोर्ट के पहले इसके शेयर में तेजी आने की उम्मीद है।
- GARDEN REACH (Green)- कंपनी गोवा में वेस्ट कोस्ट पर कॉमर्शियल जहाज बना रही है। इसके लिए कंपनी ने DEMPO ग्रुप के साथ करार किया है।
- INDOSTAR CAPITAL (Green)- कंपनी ने फीनिक्स एआरसी (Phoenix Arc) को 915 करोड़ रूपये का कॉपोरेट पोर्टफोलियो बेच दिया है। ये कंपनी रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट्स पर नजर बनाए रखेगी।
- DLF (Green)- कंपनी ने गुरूग्राम में 15 हजार करोड़ रूपये के दो लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए है।
- BHEL (Green)- NHPC से कंपनी को 2242 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला है, जो अरूणाचल प्रदेश में होगा।
- BEL (Green)- इस कंपनी को जुलाई-अगस्त में 3289 करोड़ रूपये के ऑर्डर मिले थे।
- ITC (Green)- कंपनी के चेयरमैन और एमडी संजीव पुरी के मुताबिक, महंगाई दर गिरने के कारण मांग बढ़ सकती है।
- KRBL (Red)- उबले चावल पर सरकार ने 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है।
- LT FOODS (Red)- चावल पर सरकार ने 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी है।
- BPCL (Green)- BPCL को मॉर्गन स्टैनली ने अधिक रेटिंग दी है। इसलिए इसके शेयर की प्राइस लक्ष्य 425 रूपये से बढ़ाकर 485 रूपये कर दिया है।
- CAMS (Green)- जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इसके शेयर में मोमेंटम नजर आ सकती है।
Also Read: Swiggy IPO Release Date: जल्द आएगा स्विगी का IPO, इन 8 बैंकों के साथ हुई बातचीत शुरू
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?