चीन में रहस्यमयी बीमारी के कारण अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारें, WHO कोविड 19 को ठहरा रहा जिम्मेदार, देखें वीडियो

चीन में इस बीमारी का संज्ञान डब्ल्यूएचओ ने लेते हुए कहा कि, कोविड-19 प्रतिबंध में ढील देने से इस बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। बीमार हुए बच्चों में इन्फ्लूएंजा, SARS-CoV-2, माइकोप्लाज्मा निमोनिया से जुड़े अतिरिक्त जानकारी मांगी है। इस बीमारी से जुड़े हाल की घटनाओं को देखते हुए डब्ल्यूएचओं ने कहा कि, ये लक्षण कोविड को दोहराता हुआ नजर आ रहा है। 

नवंबर 23, 2023 - 09:50
 0
चीन में रहस्यमयी बीमारी के कारण अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारें, WHO कोविड 19 को ठहरा रहा जिम्मेदार, देखें वीडियो
China Pneumonia

चीन से एक रहस्यमयी बीमारी की खबर मिली है। ये बीमारी अधिकांश बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसी फैल रही है। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मामले का संज्ञान लिया है। और इस रहस्यमयी बीमारी से जुड़ी जानकारी मांगी है। एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि, चीनी अस्पतालों बीमार बच्चों से भरे हुए है। इन बच्चों को सांस से संबंधी समस्या हो रही है। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चीनी अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) करके इसकी जानकारी दी है। ये पीसी उन्होंने 12 नवंबर को की थी। इस दौरान उनका कहाना था कि, इस बीमारी से जुड़े मरीजों में इजाफे हो रहे है। 

WHO ने कोविड-19 को ठहराया जिम्मेदार

चीन में इस बीमारी का संज्ञान डब्ल्यूएचओ ने लेते हुए कहा कि, कोविड-19 प्रतिबंध में ढील देने से इस बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। बीमार हुए बच्चों में इन्फ्लूएंजा, SARS-CoV-2, माइकोप्लाज्मा निमोनिया से जुड़े अतिरिक्त जानकारी मांगी है। इस बीमारी से जुड़े हाल की घटनाओं को देखते हुए डब्ल्यूएचओं ने कहा कि, ये लक्षण कोविड को दोहराता हुआ नजर आ रहा है। 

शरीर का तापमान बढ़ रहा और फेफड़ों में गांठ

एक चीनी न्यूज चैनल के मुताबिक, बीमार बच्चों के परिवार ने उनको बताया कि, इस रहस्यमयी बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है, बल्कि बच्चों का शारीरिक तापमान बढ़ रहा है। साथ में फेफड़ों में गांठ भी बन जाती है। इलाज के लिए हॉस्पिटल में लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा रहा है। जितने भी बीमार बच्चे आ रहे है, सब इस बीमारी के शिकार हुए है।  

Also Read: BCCI की नेट वर्थ इतने बिलियन डॉलर, कैसे करता है काम, सरकार भी नही कर सकती हस्तक्षेप, फिर कौन जानिए

वहीं, जो इस बीमारी को लगातार ट्रेक कर रही एक वेबसाइट प्रोमेड मेल अलर्ट ने एक मेडिकल स्टाफ से बात करते हुए कहा कि, मरीजों को 2 घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। ओर सभी बीमार बच्चों को इमरजेंसी विभाग में ले जाया जा रहा हैं।

चाइना डेली रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में सांस संबंधी संक्रमण बीमारी अपने उच्चतम स्तर सीजन पर है। जिसमें कई प्रकार के पैथोजेन्स लोगों के बीच लगातार आदान-प्रदान हो रहे है। वहां की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी की गिरफ्त में कुछ शिक्षक भी है। इसके चलते कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow