3000 से अधिक रॉकेट दागे, 500 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए फ़िलिस्तीन-इज़राइल युद्ध
शनिवार को हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड शुरू किया था। यह ऑपरेशन अल-अक्सा मस्जिद पर हमले और बढ़ती हिंसा के जवाब में लॉन्च किया गया था। और बताया कि, हमने रॉकेट दागे और कई इजराइलियों को पकड़ लिया।
Palestine-Israel War: इज़राइल और फ़िलिस्तीन चरमपंथी हमास समुह के बीच युद्ध बीते कुछ दिनों से जारी है। इसके चलते 500 से अधिक लोग मारे जा चुके है। इसमें इजराइल और फिलिस्तीन के लोग शामिल है। इतना ही नही युद्ध के चलते तीन हजार से अधिक रॉकेट दागें गए है। बीते शनिवार को हमास के लड़कों ने कई इजराइली के घरों को अपने कब्जें में ले लिया था। जंग की जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने दी है और बताया कि, फिलिस्तीन चरमपंथी हमास ग्रुप के बीच युद्ध शुरू हो गया है। इसमें जीत इजराइल की ही होगी।
रविवार को कई स्थानों पर बमबारी
अनादोलु की एक रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, युद्धक विमानों ने पश्चिमी गाजा में फिलिस्तीनी समूहों से संबंधित एक सैन्य स्थान पर बमबारी की। इसके साथ ही बेत हनौन शहर और दक्षिणी और मध्य गाजा स्थित कई घरों और सार्वजनिक भवनों पर बमबारी की। रिपोर्ट में हमास के एक अधिकारी ने बताया कि, बमबारी में याह्या अल-सिनवार का कार्यालय, फिलिस्तीन स्टेडियम और इस्लामिक नेशनल बैंक की इमारतें और प्रोडक्शन बैंक शामिल हैं। इसके अलावा इज़रायली नौसेना बलों ने भी तट के पास के इलाकों पर भारी बमबारी शुरू कर दी है।
घायल लोगों की पुष्टि
इजराइल के स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीट हनौन में हुए हमलों में एक परिवार के लोगों के मरने और घायल होने की पुष्टि की है। लेकिन आंकड़ा सटीक नही बता पाएं। इनके अलावा सेना ने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा कि, नौसेना ने दक्षिण में ज़िकिम तटीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे सात "आतंकवादियों" की पहचान की, और सेना और नौसेना के विमानों ने आवासीय क्षेत्रों में उनके प्रवेश पर रोक लगा दिया।
ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड और स्वोर्ड्स ऑफ आयरन
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड शुरू किया था। यह ऑपरेशन अल-अक्सा मस्जिद पर हमले और बढ़ती हिंसा के जवाब में लॉन्च किया गया था। और बताया कि, हमने रॉकेट दागे और कई इजराइलियों को पकड़ लिया। इसके बदले में इजरायली सेना ने भी गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन शुरू किया।
रिपोर्ट में गाजा में चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि, हमलों में अब तक 232 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि इजरायली मरने वालों की संख्या 300 हो गई है। इजराइली सेना के अनुसार, रविवार सुबह से हमास द्वारा इजरायल की ओर तीन हजार से अधिक रॉकेट दागे गए है। जिसमें 1000 से अधिक इजरायली सेना के जवान घायल हो गए है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?