Swiggy IPO Release Date: जल्द आएगा स्विगी का IPO, इन 8 बैंकों के साथ हुई बातचीत शुरू

Swiggy IPO जल्द ही मार्केट में कदम रखने वाला है। इसके लिए कंपनी ने बैंकरों से बातचीत करना भी शुरू कर दिया है।

अगस्त 26, 2023 - 11:56
 0
Swiggy IPO Release Date: जल्द आएगा स्विगी का IPO, इन 8 बैंकों के साथ हुई बातचीत शुरू
swiggy ipo

Swiggy IPO: शेयर बाजार जोखिमों भरा मार्केट होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ साल पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी (online food delivery) कंपनी स्विगी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाना चाहती थी। दरअसल, मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए अपना हाथ पिछे खीच लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक बार फिर से आईपीओ को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। इतनी ही नही विदेश के 8 बैकरों से बात करना भी शुरू कर दिया है। इससे यह पता चलता है कि, जल्द ही स्विगी का आईपीओ शेयर बाजार में इंट्री लेने वाला है। आइए जानते है.. कब तक आएगा स्विगी का आईपीओ...

विश्वव्यापी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बीते शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन्होंने बताया है कि, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने आपने आईपीओ के वैल्यूएशन का आकलन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बैंकरों से भी बातचीत करना शुरू कर दिया है। बता दें, स्विगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी के अलावा ग्रॉसरी आइटम्स डिलीवर करने का काम करती है। इस कंपनी में जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म और सॉफ्टबैंक ने भी निवेश किया है। 

2022 में कंपनी ने इतने अरब डॉलर जुटाया था फंड

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, दुनिया भर और भारतीय बाजारों में तेजी देखने के बाद कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही है। वहीं, पिछले साल यानी साल 2022 में कंपनी ने 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था। लेकिन फंडिंग किल्लत और अधिक वैल्यूएशन को ध्यान में रखते हुए निवेशकों की चिंताओं और अन्य भारतीय स्टार्टअप्स की तरह ही कंपनी ने अपने आईपीओ की योजना को स्थगित कर दिया था। वहीं, 10.7 अरब डॉलर के निवेश पर कंपनी ने अभी तक हिस्सेदारी, बिक्री और अंतिम वैल्यूएशन पर कोई बड़ा फैसला नही लिया हैं।

इस महीने आएगा Swiggy का IPO

रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि, कंपनी का आईपीओ अगले साल यानी 2024 के जुलाई-सितंबर के बीच आने वाला है। इसके जारिए 80 करोड़ से 1 अरब डॉलर के बीच जुटाने पर विचार कर रही है। इसके लिए विदेश के 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों को आमंत्रित भी किया है। इनमें मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और जेपी मॉर्गन सहीत अन्य बैंकों को शामिल किया गया है। 

Also Read: ATM Machine : एटीएम से अब पैसे निकालने के साथ कर सकते है ये 5 काम, जानें पूरी जानकारी

Zomsto के शेयरों में इतने प्रतिशत की आई तेजी

गौरतलब है कि, स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमाटो के शेयर पहले से ही मार्केट में सूचीबद्ध है। इसी साल कंपनी ने अब तक उनके शेयरों में 54.8 फीसदी की तेजी देखी गई है। यह संकेत दे रहा है कि, निवेशकों का भरोसा मार्केट पर फिर से बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए स्विगी फिर से आईपीए लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow