Oppo New Phone : लॉन्च से पहले लुक और प्राइस हुई लीक, मिलेगा सबसे सस्ता फोन, जानिए
Oppo कंपनी जल्द ही बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने वाला है। ये फोन oppo के A सीरीज का है, जिसका नाम Oppo A38 रखा गया है।
Oppo कंपनी जल्द ही बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। ये फोन oppo के A सीरीज का है, जिसका नाम Oppo A38 रखा गया है। Appuals की एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसके चलते oppo कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है। कंपनी ने इस फोन को TDRA SIRIM, GCF और इसके अलावा NBTC से सर्टिफाइड कराया गया है।
Oppo A 38 की स्पेसिफिएक्शन
ओप्पो के इस फोन में डिस्प्ले आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता हैं। जिसका रिजॉल्यूशन करीब 1612*720 का पिक्सल मिलता हैं। इस फोन में 90hz का फास्ट रिफ्रेश रेट और इसके साथ 16.7 मिलियन कलर्स के सपोर्ट के साथ HD+ विजुअल देता है। इस फोन के 4जीबी रेम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिल रहा हैं। ओप्पो ए38 एंड्रॉयड 13 पर वर्क करेगा।
Oppo A 38 का कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलता हैं। साथ ही 2एमपी का सेकेंडरी कैमरा भी है। इस फोन में सेल्फी कैमेरा भी मिल रहा है जो की 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mh की है, जोंकि पूरे दिन चलने वाली है। चार्जिंग के ले इसमें यूएसबी पोर्ट टाइप c चार्जर मिल रहा है। इस फोन की डिजाइन की बात की जाए, तो ये प्लास्टिक बॉडी में आ रहा है। इस फोन को सुरक्षित रखने के लिए या अनलॉकिंग करने के लिए फिंगरप्रिंट्स स्कैनर भी मिलता हैं। इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड और इसमें नेनो सिम कार्ड डालनी पड़ती हैं। कनेक्टिविटी में ब्लुटूथ, एनएफसी और वाईफाई का स्पोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन में माइक्रोएसडी भी हैं। इसका इस्तेमाल एसडी कार्ड को अप एक्सपैंड भी कर पाएंगे।
Read More : Asia Cup 2023 : सौरव गांगुली ने चुने अपने 11 खिलाड़ी, इस ओपनर बेस्टमैन का कट गया है पत्ता
Oppo A38 की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 14000 रुपए के पास रखी गई है। ओप्पो A 38 दो कलर में मिलता है पहला ब्लैक कलर और दूसरा गोल्ड है। बता दें ये फोन पहले यूरोप में लॉन्च हो गया था। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन भारत के कई हिस्सों में लॉन्च होने वाला है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?