Samagra ID से घर बैठें देखें 5वीं-8वीं रिजल्ट, जानें पूरी प्रक्रिया
मंगलवार को सुबह 11.30 बजे 5वीं-8ववीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है। ये परिक्षा बोर्ड के आधारित हुई थी। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं क्लास में 91.53 फीसदी छात्र पास हुए है, वहीं निजी (प्राइवेट) में 90.18 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस परिक्षा को पास किया है। अगर 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की बात की जाए तो सरकारी स्कूल में 82.22 प्रतिशत, जबकि प्राइवेट में 90.60 फीसदी बच्चे पास हो पाए है।
MP Board 5th 8th Result Updates: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने बीते मंगलवार को सुबह 11.30 बजे 5वीं-8ववीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है। ये परिक्षा बोर्ड के आधारित हुई थी। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं क्लास में 91.53 फीसदी छात्र पास हुए है, वहीं निजी (प्राइवेट) में 90.18 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस परिक्षा को पास किया है। अगर 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की बात की जाए तो सरकारी स्कूल में 82.22 प्रतिशत, जबकि प्राइवेट में 90.60 फीसदी बच्चे पास हो पाए है। यानि 5वीं कक्षा का रिजल्ट प्राइवेट स्कूल से सरकारी का बेहतर रहा, वहीं 8वीं क्लास में सरकारी स्कूल से प्राइवेट का बेहतर रहा।
इन जिलों में 8वीं का रिजल्ट रहा बेहतर (8th result was better in these districts)
- नरसिंहपुर - 98.35 प्रतिशत
- अलीराजपुर - 96.62 फीसदी
- झाबुआ - 96.42 प्रतिशत
- सीहोर - 96.10 फीसदी
- अनुपपुर - 95.95 प्रतिशत
- बड़वानी - 95.11 फीसदी
- डिंडोरी - 94.79 प्रतिशत
- मंडला - 94.74 फीसदी
- छिंदवाड़ा - 94.69 प्रतिशत
- बुरहानपुर - 93.22 फीसदी
Also Read: MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं के परिणाम आज इतनी बजे होंगे जारी, यहां देखें स्कोर
इन जिलों में 5वीं के परिणाम रहे बेहतर (5th class results were better in these districts)
- नरसिंहपुर - 98.72 फीसदी
- डिंडौरी - 98.58 फीसदी
- मंडला - 98.31 फीसदी
- अनुपपुर - 97.97 फीसदी
- अलीराजपुर - 97.72 फीसदी
- छिंदवाड़ा - 97.71 फीसदी
- सीहोर - 97.56 फीसदी
- झाबुआ - 97.45 फीसदी
- शहडोल - 96.35 फीसदी
- बुरहानपुर - 95.67 फीसदी
कैसे देखें 5वीं-8वीं का रिजल्ट (How to see 5th-8th result)
जब आप 5वीं या फिर 8वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए rskmp.in साइट पर जा रहे हो तो यहां पर आपसे यूजर आईडी और पार्सवर्ड जैसी तमाम जानकारी भरना होगा। जो आपके पास नहीं होगी। इस प्रक्रिया से नतीजे देखने के लिए छात्र को कड़ी मशक्कत करनी होगी। लेकिन इसके अलावा एक दूसरी और आसान प्रक्रिया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे परिणाम देख सकते है। इस दूसरी प्रोसेस में अगर छात्र के पास रोल नंबर नहीं होगा, तब भी उसका रिजल्ट दिख जाएंगा।
समग्र आईडी से देखें 5वीं-8वीं रिजल्ट (View 5th-8th result through Samagra ID)
- दूसरी प्रक्रिया से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट को https://rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx साइट पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगा।
- यहां पर आपको समग्र आईडी या फिर रोल नंबर भरें।
- इसके बाद कैप्चर कोड डालें।
- कैप्चर कोड डालने के बाद Show पर क्लिक करें।
- इतनी प्रोसेस करने पर स्क्रीन पर स्कोर कार्ड खुल जाएंगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?