Share Market News: आज बाजार में IT और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की बल्ले-बल्ले, 90 कंपनियां हुई लिस्ट
stock market में आज निवेशकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। गुरूवार को laptop manufacturing और IIT सेक्टर को PLI स्कीम में जगह मिल गई है।
stock market news today: आज महीने के आखिरी दिन है। गुरूवार को कुल 90 कंपनियों को सरकार की तरफ से हरी झड़ी मिल गई है। इसकी वजह से निवेशकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इन शेयरों से उनको तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है। उसके पहले जानते है कि, गुरूवार को बाजार की प्री-ओपनिंग और ओपनिंग कैसे हुई।
Pre-opening Market
बीते दो दिनों से मार्केट पॉजिटीविटी के साथ प्री-ओपन हो रहा है। वहीं, गुरूवार को भी बाजार बढ़त के साथ प्री-ओपन हुआ है। सेंसेक्स 122 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 65209.46 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया था, जबकि निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत के बढ़त के साथ 19387.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मार्केट पॉजिटीवीटी के साथ खुलने की संभावना है।
Market Open
जानकारों का मानना है कि, प्री-ओपनिंग अगर बढ़त के साथ होती है तो वहीं ओपनिंग भी हल्की बढ़त के साथ होती है। जो 31 अगस्त को भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ ओपन हुआ था। सेंसेक्स 97.46 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 65184.71 के पायदान पर कारोबार करता हुआ नजर आया था, जबकि निफ्टी 37.65 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19379.10 के पायदान पर कारोबार कर रहा था। ये निवेशकों के लिए बेहतरी खबर है।
अमेरिका के बाजार से आई अच्छी खबर
बीते बुधवार को अमेरिका में टाइट सप्लाई और चीन में फैक्ट्री के आंकड़े जारी होने से ठिक पहले कच्चे तेल के दामों में तेजी देखने को मिली थी। बताते चलते है कि, अगर ग्लोबल बाजार में रोकन देखने को मिलती है तो भारतीय बाजार में भी हल्की रोनक देखने को मिलती है। अमेरिका में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल वही, WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर नजर आया था। इसके अलावा सोने में भी बढ़त देखने को मिली थी, जो 1945 डॉलर के साथ तीन हफ्तें की ऊंचाई पर पहुंच गया।
Also Read: New IPO Listing: शरूआत में Crop Life Science ने जमकर दिया मुनाफा, अब लगने लगा लोअर सर्किट
अब लौटकर आते है आज के भारतीय बाजार पर
केंद्र सरकार ने बाजार को बूस्ट देने के लिए "उत्पादन आधारित प्रोत्साहन" (PLI) स्कीम को लॉन्च किया है। इस योजना में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग की 58 कंपनियों और आईटी (IT) की 32 कंपनियों ने रजिट्रेशन के लिए आवेदन किया था। इन कंपनियों का आज भारतीय बाजार के लिए लिस्टेड कर लिया है। इसकी वजह से इन दोनों क्षेत्रों में रोकन देखने को मिल सकती है। और इनसे जुड़े शेयरों में एक बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।
क्या है PLI स्कीम
भारत सरकार ने देश में एमएमएफ परिधान, एमएमएफ कपड़े और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Production Linked Incentive Scheme (PLI) को लाई थी। लेकिन अब इस योजना में लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग और आईटी हार्टवेयर को भी शामिल कर लिया है। इससे इन दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?