इन दो stocks में करें निवेश, कम समय में हो जाएंगी गाढ़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय

निफ्टी (Nifty IT) में 31,000 से 32,000 की रेंज में कंसॉलिडेशन दिखाई दे सकता है। उनको टेक्निकल एनालिसिस का 9 प्रतिशत का एक्सपीरियंस है। बैंक निफ्टी का स्ट्रक्चर चिंता पैदा करता है। लेकिन यह अपने कुछ अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ने के पास है। 

अक्टूबर 23, 2023 - 11:00
अक्टूबर 23, 2023 - 11:01
 0
इन दो stocks में करें निवेश, कम समय में  हो जाएंगी गाढ़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय
best stock

Stock Market Today: अगर शेयर मार्केट में लंबे समय तक निवेश नही करना चाहते है। इस बीच बाजार एक्सपर्ट एस पटेल ने कम समय में मोटी कमाई करने वाले दो ऐसे शेयर बताएं है। जिनमें पैसा लगाकर गाढी कमाई कर सकते है। ब्रोकरेज फर्म आनंगराठी इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर है। उन्होंने एक बिजनेस न्यूज वेबसाइट को बातचीत के दौरान दो शेयरों मेनिवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने खुलकर बातें कही है कि, आने वाले सप्ताह में निफ्टी (Nifty IT) में 31,000 से 32,000 की रेंज में कंसॉलिडेशन दिखाई दे सकता है। उनको टेक्निकल एनालिसिस का 9 प्रतिशत का एक्सपीरियंस है। बैंक निफ्टी का स्ट्रक्चर चिंता पैदा करता है। लेकिन यह अपने कुछ अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ने के पास है। 

कौन से है दो धांसू स्टॉक्स

पटेल ने बिजनेस न्यूज वेबसाइट को बताया है कि, City Union Bnak और Sterlite Technologies के शेयरों में निवेश कर सकते है। आने वाले कुछ हफ्तों में 20 फीसदी की ओर बढ़ सकता है। इनके शेयर पिछले हफ्तें केवल 1 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन यह सप्ताह के अपने हाई लेवल से अधिक नीचे गिरकर बंद हुआ था। उन्होंने निफ्टी के 19,300 के सपोर्ट लेवल के बारें में बताया कि, बीते हफ्तें बेयर्स ने बाजार में तहलका मचाया था। 

City Union Bnak Stock

पटेल ने आगे बातचीत में कहा कि, सीटी यूनियन बैंक का स्टॉक पिछले कुछ वक्त से दबाव में बना हुआ था। जो मौजूदा समय में इसके शेयर अहम सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है। इसने अपनी चाल बदलते हुए 200 रूपये की ओर बढ़ता दिखाई दिया था। वीकली चार्ट में अच्छे वॉल्यूम के साथ रेंज ब्रेकआउट देखने को भी मिला था। जो फायदेमंद दिखाई देता है। ट्रेडर्स 134-138 रूपये की रेंज से खरीद सकते है। उन्हें 124 रूपए पर स्टॉपलॉस लग सकता है। और इसका टारगेट प्राइस 168 रूपये होने वाला है। 

Also Read: भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया बड़ा दावा, 2023 वर्ल्ड कप का खिलाड़ी हार्दिक और जडेजा नहीं बल्कि ये

Sterlite Technologies Stock

पटेल ने इस स्टॉक के बारें में बताया कि, पिछले 3 महिने से इसके शेयर 145-155 रूपए की रेंज में कंसॉलिडेट करता नजर आया है। हाल ही में इसने इस रेंज से क्लीन ब्रेकआउट दिखाया था। इसके लास्ट ट्रेडिंग प्राइस की बात करें तो 165 रूपये है। वहीं इस स्टॉक की मजें की बात यह है कि, इसने अपने मंथली सेंट्रल पिवोट रेंज से बाउंस वापसी की है। जिसने बहुत बड़े सपोर्ट का काम किया है। इस शेयर को 160-165 की रेंज में खरीदा जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 200 के करीब है। वहीं, इसमें 145 रूपये का स्टॉपलॉस लगना है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow