Jio Financial Listing: शेयर मार्केट में जियो फाइनेंसियल की लिस्टिंग, अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रैटेजी, बन जाएंगे करोड़पति

आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में एक नई लिस्टिंग जारी हुई हैं, जिसके चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर NSE में 265 रुपए पर लिस्ट हुआ

अगस्त 21, 2023 - 12:32
अगस्त 21, 2023 - 13:45
 0
Jio Financial Listing: शेयर मार्केट में जियो फाइनेंसियल की लिस्टिंग, अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रैटेजी, बन जाएंगे करोड़पति

Jio Financial services Listing: आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में एक नई लिस्टिंग जारी हुई हैं, जिसके चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर NSE में 265 रुपए पर लिस्ट हुआ बता दें BSE का 265 रुपए पर लिस्ट हुआ। जबकि RIL से डीमर्ज होने का बाद इनकी डेट 20 जुलाई को 261.8 रुपए था। शेयर बाजार के गुरु कहने वाले अनिल सिंघवी ने शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को अपनी राय दी है।

Jio financial services पर Anil Singhvi ने क्या कहा

शेयर बाजार के महा गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि jio सर्विसेज में जिन्होंने भी अपने शेयर लगा रखें है उन्हें लंबे समय के लिए रहने की सलाह दी है। आपको बता दें शार्ट टर्म के लिए निवेशकों को 250 रुपए का स्टॉपलॉस रखें। अनिल सिंघवी ने ये भी बताया कि इस कंपनी के नेटवर्थ लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपए है। इसमें jio financial services की हिस्सा 6.1% की है जिसकी वेल्यू कम से कम 1.05 लाख करोड़ रुपए है। इसकी बुकिंग वेल्यू 185 बताई जा रही है। अनिल सिंघवी ने ये भी कहा है कि इस कंपनी के पास भरपूर कैपिटल है। अगर इसे किसी बड़े पैमाने ने उतारा जाए तो एक बड़ा बिजनेस दे सकता है।

लिस्टिंग के बाद क्या होगा

1.आपका शेयर 10 दिन तक ट्रेड तो ट्रेड में ही रहेगा
2. इसके 3 दिन बाद सभी  इंडेक्स से बाहर होगा
3. अगर 2 दिन तक लगा रहा तो एग्जिट को 3 दिन तक बढ़ाया जाएगा।

NBFC होगी दूसरी बड़ी jio financial

आपको बता दें स्टॉक मार्केट के एक्सचेंज पर jio फाइनेंशियल के करीब 635 करोड़ शेयर लिस्ट हुए है।जबकि शेयर की रेट 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी। बता दें बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4.15 लाख रुपए हैं। जियो और रिलायंस की डीमर्ज की एक्स डेट 20 जुलाई को बताई गई थी।

Read More : Oneplus Ace 2 pro : Iphone से आगे निकला OnePlus, ये नया फोन पानी लगने पर भी चलेगा, नहीं होगा कभी खराब

Jio फाइनेंशियल का बिजनेस

आपको बता दें RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनीके पास AMC, NBFC ओर इसके अलावा इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड्स का लाइसेंस है। जबकि जियो फाइनेंशियल के पास 6 बड़ी कंपनियों का होल्डिंग है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow