Numerology : इस मूलांक की लड़कियां होती है बेहद Lucky, देखें अपना नंबर 

हर व्यक्ति की चाह होती है की उसका जीवन सुख शांति भरा हो। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है की हर किसी व्यक्ति का एक विशेष मूलांक होता हैं

अगस्त 27, 2023 - 16:47
 0
Numerology : इस मूलांक की लड़कियां होती है बेहद Lucky, देखें अपना नंबर 

Girls Lucky Number: हर व्यक्ति की चाह होती है की उसका जीवन सुख शांति भरा हो। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है की हर किसी व्यक्ति का एक विशेष मूलांक होता हैं, जो उसकी जन्मतिथि के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य और उसका जीवन कैसा होगा उसपर निर्धारित होता है। आज हम आपको ऐसे ही एक लकी नंबर के बारे में जानकारी देंगे।

ऐसा कहा जाता है की हर व्यक्ति की किस्मत एक जैसी नहीं होती हैं और किस्मत का साथ नही मिलने पर इंसान को उसकी मेहनत का अच्छा फल भी नौ मिलता हैं और इसके अलावा किसी की व्यक्ति की किस्मत इसकी शादी के बाद चमकती है क्योंकि इसमें सामने वाले पार्टनर की किस्मत भी साथ जुडी हुई रहती है।

2 मूलांक वाली लड़कियां

अंक शास्त्र के मुताबिक कुछ नंबर ऐसे भी होते है, जो दूसरो के लिए काफी luckey साबित होते है। ऐसे ही 2 अंक वाली लड़कियां किसी भी माह में अगर जन्म क्यों न लिया हो। वो लड़कियां दूसरो के लिए बेहद खुश नसीब होती हैं, इस अंक वाली लड़कियां अपने पति के लिए काफी लकी होती है, ओर अपने पूरे परिवार के लिए घर में सुख और समृद्धि लाती हैं।  इस नम्बर की लडकियां जहां भी जाती है शादी करके उनकी किस्मत चमका देती है। अगर किसी लड़की ने 12 महीनों में से 2, 11, 20 को जन्म लिया है तो उसका मूलांक 2 होगा।

पति को देती है सम्मान और प्यार

इन मूलांक वाली लड़कियां किस्मत वाली रहती हैं। पति को बेशुमार प्यार देती है। ओर अपने स्वभाव से काफी इमोशनल भी होती है। इसी वजह से वो अपने पति से जल्दी से कनेक्शन बना लेती हैं

दिल को जल्दी पहुंचती है ठेस 

इन मूलांक वाली लड़कियों को जल्दी किसी भी बात का बुरा लग जाता है।। ऐसे में इन लकड़ियों से सोच समझ कर ही बाते करें।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow