Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों के संकेत खराब, प्री-ओपनिंग में मार्केट में दिखी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भी गिरवाट देखने को मिल सकती है।
Shrar Market News: ग्लोबल बाजारों में आज यानी शुक्रवार को मार्केट कमजोर दिखाई दिया है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट के नीचे काम करता हुआ नजर आया है। इसकी वजह जैक्शन होल में फेड चेयरमैन के भाषण होना बताई जा रही है। इससे अमेरीका के बाजारों में गिरावट हुई थी। इससे भारतीय शेयर बाजार में भी गिरवाट देखने को मिल सकती है।
600 प्वाइंट टूटा बाजार
नैस्डैक की बता की जाए तो वह करीब 2 फीसदी फिसला है। इसकी वजह से डाओ ऊतरी स्तरों से तकरीबन 600 प्वाइंट निचे धड़ाम से गिर गया है। वहीं RIL और ओबेरॉय ने 3 Iconoc होटल प्रोजेक्ट के लिए काम लिया है। ये दोनों मुंबई में अनंत विलास, गुजरात और ब्रिटेन में स्टोक पार्क में एक नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इनके अलावा रिलायंस रिटेल ने फैशन के क्षेत्र में एक नया रिटेल फॉर्मेंट Yousta को लांन्च कर दिया है।
प्री-ओपनिंग सेशन गिरा इतना धड़ाम से
शेयर बाजर की प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरवाट देखने को मिली है। सेंसेक्स 160.11 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरा था। साथ ही 65,092.23 के स्तर पर बिजनेस कर रहा था।, जबकि निफ्टी 67.90 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 19,318.80 पर दिखाई दे रहा है।
गुरूवार को Crude Oil में आई गिरावट
बीते गुरूवार को कई बड़ी अर्थव्यवस्था खराब होने से तेल का किमतों में गिरावट देखने को मिली थी। इससे आज यानी शुक्रवार को तेल के निवेशक ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरों में परिवर्तन के लिए आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण के निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
बता दें, गुरूवार को ब्रेंट क्रूड 99 सेंट यानी 1.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 82.22 डॉलर प्रति बैरल पर रूक गया था। इसके इलावा यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.08 डॉलर यानी 1.4 प्रतिशत गिरकर 77.81 डॉलर प्रति बैरल पर आकर टिक गया था।
बीते दिन इस प्रकार रहा मार्केट
बीते दिन गुरूवार के शेयर मार्केट की बात की जाए तो सेंसक्स और निफ्टी शुरूआत से ही बढ़त देखने को नही मिली थी। बाजार बंद होते-होते लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। कल निफ्टी नीचे फिसलकर 19400 पर गया था, जबकि सेंसक्स 180.96 अंक यानी 0.28 फीसलकर 65,252.70 पर वहीं निफ्टी 57.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 19,386.70 पर क्लोज हुआ था। बीते दिन लगभग 1725 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1768 शेयर निचे गिरे। इनके अलावा 161 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नही मिला।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?