Byju's के 5000 कर्मचारियों की जा सकती नौकरी, इस पर कंपनी ने दिया बयान
बायजू (Byju's) से बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी करीब 5 हजार कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। इसी को लेकर बायजू के नए सीईओ (CEO) ने बयान भी जारी कर दिया है।
भारत में महंगाई कम होने के नाम नही ले रही है। वही, दूसरी ओर कंपनियां भी छटनी करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। इसी बीच देश की सबसे एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) से बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, कंपनी करीब 5 हजार कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। इसी को लेकर बायजू के नए सीईओ (CEO) ने बयान भी जारी कर दिया है। उन्होंने बयान में क्या कहा ये जानने से पहले बता दें कि, इसके पहले भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुकी है। लेकिन अभी भी एक सवाल मुंह बाय खड़ा है कि, बड़ी-बड़ी कंपनियां अचानक ऐसा क्यों करती है।
Byju's की ओर से आया ये बयान
भारी संख्या में हो रही छंटनी को लेकर बायजू ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, हम ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को आसान बनाने और लागत को कम करने के लिए नई योजना बना रहे है। आगे बताया कि, बेहत कैश फ्लो मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस को रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है। जो अब यह आखिरी पायदा पर पहुंच गया है। नया विजन देने के लिए बायजू के नए सीईओ अर्जुन मोहन कुछ ही सप्ताह में इसकी प्रक्रिया को पूरी कर लेगे।
Byju's CEO Arjun Mohan
छंटनी में आकाश के कर्मचारी भी शामिल
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि, एडटेक फार्म बायजू के नए भारत के सीईओ अर्जुन ने बड़े पैमाने पर कंपनी में फिर से नए तरीके की कवायद शुरू कर दी है। इसके कारण 4-5 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरें में है। इसमें बायजू को ऑपरेट करने वाली यूनिट थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and learn pvt ltd) के इंडिया में काम करने वाले इंप्लॉइस पर असर पड़ सकता है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Education Services Ltd) के कर्मचारी भी शामिल हो सकते है।
Also Read: IMD Alert: आज इन राज्यों में भारी बारिश, झारखंड में मचाई आफत, नदी-नालों की जारी की चेतावनी
CEO ने कर्मचारियों को इस बात से कराया अवगत
गौरतलब है कि, लंबे समय से अर्जुन मोहन बायजू कंपनी के दिग्गज रहे है। इसके बाद उन्हें कुछ ही सप्ताह पहले सीईओ बनाया गया है। मोहन ने कंपनी के सभी लोगों को बताया है कि, बड़े पैमाने पर हो रही कटौती के कारण सेल्स और मार्केटिंग पर इसका असर देखने को मिलेंगा। बता दें, कटौती उस समय हो रही है, जब कंपनी खुद कैश से जुझ रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने ऑफिस स्पेस भी छोड़ दिया है। साथ ही कंपनी अपनी सब्सिडरी कंपनियों को बेचने के लिए संभावना की तलाश कर रही है। इसके अलावा बाहर से फंडिंग भी जुटा रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?