आज से बदल गए ये नियम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

भारत सरकार ने जीएसटी से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है। आज (01 मार्च 2024) से 5 करोड़ रूपए से अधिक के व्यवसाय पर व्यापारी को ई-चालान (e-challan) भरना होगा। उसके बिना ई-बिल (e-bill) जारी नहीं कर पाएंगे। वहीं, पांच करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले कारोबार सभी B2B लेनदेन के लिए ई-चालान का विवरण दिए बगैर ई-वे बिल जारी नहीं कर सकते है।

मार्च 1, 2024 - 15:10
 0
आज से बदल गए ये नियम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
New Rules March 2024

हर महीने की पहली तारीख नए बदलाव लेकर आती है। 1 मार्च 2024 को भी देश में कई अहम बदलाव होने जा रहे है। जो सीधे आम आदमी पर असर डालनें वाले है। जो हर व्यक्ति को उनके बार में जानकारी होने की आवश्यकता है। इस माह फास्टैग (fastag), जीएसटी (GST), पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) और एलपीजी-सीएनजी (LPG-CNG) की किमतों में बदलवा देखने को मिलने वाले है।  

जीएसटी से जुड़े नियमों में बदलाव (Changes in rules related to GST)

भारत सरकार ने जीएसटी से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है। आज (01 मार्च 2024) से 5 करोड़ रूपए से अधिक के व्यवसाय पर व्यापारी को ई-चालान (e-challan) भरना होगा। उसके बिना ई-बिल (e-bill) जारी नहीं कर पाएंगे। वहीं, पांच करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले कारोबार सभी B2B लेनदेन के लिए ई-चालान का विवरण दिए बगैर ई-वे बिल जारी नहीं कर सकते है। इसके अलावा 50 हजार से अधिक के माल को एक राज्य से दूसरे प्रदेश भेजने पर ई-वे बिल की जरूरत होगी।

बैंक की मार्च में कितने दिन की रहेंगी छूट्टी (How many days of bank holiday will there be in March?)

मार्च महीने में बैंकों में कुल 12 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें शनिवार और रविवार को मिलने वाली छूट्टी भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने छूट्टी का कैलेंडर जारी करती है। जिसमें 11 और 25 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगी। शनिवार के अलावा 25 तारीख को होली भी है। वहीं, 5, 12, 19 और 26 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेंगा। 

एलपीजी और सीएनजी के दामों में कितना हुआ परिवर्तन

हर माह की पहली तारीख को सीएनजी-एलपीजी के दामों में परिवर्तन देखने को मिलता है। लेकिन पिछले महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव थमें हुए थे। लेकिन कमर्थिय सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला था। लेकिन मार्च महीने में सिलेंडर के दाम में परिवर्तन होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फास्टैग के नियम में बड़ा बदलाव (Big change in Fastag rules)

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (National Highway Authorities of India) ने फास्टैग की केवाईसी की 29 फरवरी तय की थी। अगर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो इस स्थिति में फास्टैग एनएचएआई (NHAI) इसे डिएक्टिवेट या फिर ब्लैकलिस्ट कर सकता है। अगर ऐसा नहीं किया होगा फास्टैग यूजर्स ने तो उन्हें परेशानी का सामना इस महीने करना पड़ सकता है। 

Also Read: मोदी सरकार ने लगाई मुहर, 1 करोड़ घरों को मिलेंगी मुफ्त बिजली, जानिए प्रक्रिया

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव (Changes in rules related to credit cards)

देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। स्टेट बैंक अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियम में 15 मार्च से परिवर्तन करने जा रहा है। बैंक की ओर से इसकी जानकारी ग्राहक के ई-मेल पर भेज देंगी। 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का क्या होगा (What will happen to Paytm Payments Bank?)

आरबीआई की गाइडलाईन के मुताबिक, 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। हालांकि, रोक लगाने का निर्णया 29 फरवरी तक था, लेकिन बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow