Samsung Galaxy Z Flip 5 : Samsung के इन गजब के स्मार्टफोन ने दिखाया जलवा, सिर्फ 28 घंटों में बुक हुए एक लाख फोन्स
कोरियाई सैमसंग कंपनी ने पिछले महीने 27 जुलाई को फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 को लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy Z Flip 5 Pre-booking: कोरियाई सैमसंग कंपनी ने पिछले महीने 27 जुलाई को फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 को लॉन्च किया था। जिन लोगों ने भी इस मोबाइल की प्री बुकिंग की होगी, उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। हाल ही में कंपनी ने इसकी डिलीवरी को समय से पहले ही देने का वादा किया है। कंपनी ने इसे 12 अगस्त से इसकी बिक्री करने का अनाउंसमेंट कर दी है।
2 दिनों में इसकी लाखों की बुकिंग
इन दोनों स्मार्टफोन की ऑफिसियल बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग कंपनी ने कहा है कि इस नए फोल्डेबल फोन को इंडिया के लोगों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। भारत में इस फोन को लाखों लोगों ने बुकिंग कराई है। आपको बता दें सिर्फ 28 घंटे में ही इसकी एक लाख तक की बुकिंग हो चुकी है। सैमसंग के ये दोनों फोन टेक्नोलॉजी इंट्रीगेटेड मॉड्यूल के साथ आ रहा है।
क्या है कीमत
सैमसंग की स्क्रीन 3.78 गुना तक बढ़ी
दरअसल इन दोनों स्मार्टफोन की स्क्रीन को कंपनी ने बढ़ाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और Z फोल्ड 5 दोनों की स्क्रीन को IPX8 का स्पोर्ट मिलेगा और एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्यूमिनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और पीछे की तरफ आपको गोरिल्ला ग्लास मिल रहा है। गैलेक्सी Z फ्लिप Z फोल्ड इन दोनों स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल शॉप और ऑनलाइन से प्री बुक किया जा सकता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?