Hero Glamour 125 : इन बदलाव के साथ Hero ने लॉन्च की ये जबरदस्त बाइक, कीमत बस इतनी
भारत की जानी मानी टू व्हीलर hero कंपनी ने अपनी glemour 125 बाइक का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी न कई बड़े बदलाव किए हैं
Latest Hero Glamour: भारत की जानी मानी टू व्हीलर hero कंपनी ने अपनी glemour 125 बाइक का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी न कई बड़े बदलाव किए हैं। ये बाइक पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और बेहतर हो गई है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च की हैं। पहला वेरिएंट का इसका बेस वेरिएंट है जो कि 82,348 रुपए में मिलता है। वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें तो ये डिस्क ब्रेक के साथ आ रही है, जो की 86,348 रूपए कीमत है। ये दोनों बाइक की कीमत एक्स शोरूम प्राइस है।
कंपनी ने किए ये बदलाव
हीरो की इस बाइक में कंपनी ने फिचर और एर्गोनिमिक्स को अपडेट किया गया हैं। अब ग्लैमर 125 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी मिलने वाला है। इस सिस्टम से आपको बाइक की सारी इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। इस बाइक में आपको रियल टाइम माइलेज दिखेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको मोबाइल को चार्ज करने के ले USB पोर्ट भी मिल रहा है।
ये बाइक 3 कलर में
ये बाइक आपको 3 कलर में मिल रही है। पहला कलर कैंडी ब्लेजिंग रेड और टेक्नो ब्लू - ब्लैक और इसके अलावा आपको रेड ब्लैक भी मिल रहा हैं। इस बाइक एक और बड़ा बदलाव किया गया है इसके माइलेज के लिए आइडियल स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम भी मिलता हैं, इस फीचर से आपको ट्रैफिक सिग्नल के दौरान ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी। इसके बाद इस बाइक में इसकी सीट की ऊंचाई को भी कम किया गया है।
हर हाइट के लोगों के लिए फायदेमंद
इस बदलाव दे हर हाइट के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। आपको बता दें इस बाइक के फ्यूल टैंक को भी थोड़ा बड़ा किया गया हैं और फ्लैट भी किया है। इससे सीट को बड़ी करने में हेल्प हुई है। अब इंजन की बात करें तो उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पहले जी इंजन था बाइक में वहीं इसी बाइक में लगा है।
Read More : Swimming Pool: बारिश के दौरान स्विमिंग पूल में नहाना सुरक्षित है या नहीं, जानें
इंजन में कोई भी बदलाव नहीं
कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई भी आंतरिक बदलाव नहीं किया हैं। पहले की तरह इस बाइक में भी 124.7 cc, air कुल्ड इंजन, इसके अलावा सिंगल सिलेंडर मिलता है, जो बाइक को 10.72bhp ओर10.6nm का आउटपुट मिलता है। इसके इंजन को 5 speed के गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Hero कंपनी ने ये दावा किया है की ये बाइक 63km प्रतिलीटर का माइलेज देगी। इस ग्लैमर 125 में 18इंच के एलॉय व्हीलस मिल रहे हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?