Google ने लिया बड़ा एक्शन, Android Play Store से इन 10 अहम ऐप्स को किया बाहर

गूगल की रिमूव की लिस्ट में 10 जाने माने नाम है। जैसे शादी डॉट कॉम (Shaadi.com), नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com), 99 acres, Kuku FM, Bharat Matrimony, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप हैं।

मार्च 2, 2024 - 12:29
 0
Google ने लिया बड़ा एक्शन, Android Play Store से इन 10 अहम ऐप्स को किया बाहर
Android Play Store

आज के दौर में इंटरनेट (Internet) के जाल से कोई व्यक्ति बचा नहीं है। उनकी सुरक्षा को लेकर गूगल (Google) समय पर बदलाव भी करता रहता है। गूगल के एंड्रॉइड प्ले स्टोर (Android Play Store) पर तमाम तरह के ऐप्स उपलब्ध है। और सुरक्षा (Security) के लिहाज से गूगल उन पर ध्यान भी रखाता रहा है। इसी कड़ी में ऐसे 10 ऐप्स है, जिनको गूगल ने पहले से ही चेतावनी दी थी। लेकिन ऐप डेवलपर (app developer) ने उन पर कोई सुरधार नहीं किया। इस कारण से एंड्रॉइड प्ले स्टोर से बाहर कर दिया है, ताकि लोगों का डाटा लिक (data leak) नहीं हो सकें। 

एंड्रॉइड प्ले स्टोर से रिमूव ऐप्स की लिस्ट (List of remove apps from Android Play Store)

गूगल की रिमूव की लिस्ट में 10 जाने माने नाम है। जैसे शादी डॉट कॉम (Shaadi.com), नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com), 99 acres, Kuku FM, Bharat Matrimony, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप हैं।

गूगल ने क्यों लिया एक्शन (Why did Google take action?)

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, गूगल ने यह एक्शन सर्विस फीट पेमेंट (service fee payment) को लेकर लिया है। इसी कारण टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने इन ऐप्स को बाहर करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि, कई ऐसे स्टार्टअप है, जो गूगल की ओर से चार्ज वाली नीति पर के खिलाफ है। इसी वजह से पेमेंट नहीं किया था। 

Also Read: आज से बदल गए ये नियम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

बता दें, ये मामला मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था। लेकिन वहा से गूगल को हरी झंडी मिल गई। और ऐप्स को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। इसके बाद ही स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा गया था। पेमेंट नहीं करने पर चेतावनी में कहा कि, ऐप को बाहर कर दिया जाएगा। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow