Red Card: क्रिकेट में आया नया रूल, ऐसी गलती पर मिलेगा रेड कार्ड, कब से होगा लागू
फुटबॉल प्लेयर्स को जिस तरह रेड कार्ड दिया जाता था। अब ऐसा ही रूल क्रिकेट में भी जल्द देखने को मिलने वाला है। इस रेड कार्ड की शुरुआत कैरेबियन प्रीमियर लीग से शुरू होगी।
Red Card Rule In Cricket: फुटबॉल में प्लेयर्स को जिस तरह रेड कार्ड दिया जाता था। अब ऐसा ही रूल क्रिकेट में भी जल्द देखने को मिलने वाला है। इस रेड कार्ड की शुरुआत कैरेबियन प्रीमियर लीग से शुरू होगी। इस नियम की घोषणा आयोजकों ने पिछले शुक्रवार को की गई थी। इस रूल का इस्तेमाल क्रिकेट में स्लो ओवर रेट के लिए किया जाएगा। इस रूल के नियमानुसार फील्डिंग वाली टीम से वक्त से पीछे चल रही है तो 20वें ओवर के शुरू में फील्ड से एक खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाएगा।
ऐसा रूल क्रिकेट की दुनिया में पहली बार देखने को मिलने वाला है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के संचालक माइकल हॉल ने एक प्रेस रिलीज में बयान दिया है कि 'हम निराश है कि हर साल हमारे T 20 गेम का समय लम्बा होता जा रहा है। इस समय को रोकने के लिए जो सही लगे वो करना पड़ेगा। हमे क्रिकेट खिलाड़ियों से उम्मीद है इन गेम पेनल्टी की जरूरत नहीं है लेकिन इस रूल को अपनाना आवश्यक है।
ये है नियम
कैरेबियन प्रीमियम लीग के आयोजकों ने इस रूल के बारे में ये बताया है कि अगर फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों ने 18वें ओवर में अपनी स्पीड को कम कर रखा है तो एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 फीट की दूरी से बाहर कर दिया जाता है। और उस 30 गज के गोल घेरे में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे। बाहर जाने वाले खिलाड़ी का चयन उस टीम का कोच करेगा। आपको बता दें ये रूल बेटिंग वालों के लिए भी सेम रहेगा और ये गेम सही से चलता रहे। इस रूल में अंपायर का बेहद अहम रोल है, उनकी आखिरी वार्निंग पर बेटिंग करने वाली टीम को समय बर्बाद करने पर उनके रन में से 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
T 20 की टाइमिंग
टी 20 मैच के लिए दिया गया समय एक पारी खेलने के लिए कुल 85 मिनिट दिया जाता है और पारी का 17वां ओवर 72 मिनिट और 15 सेकेंड का होगा, वहीं 18वें ओवर में 76 मिनिट 30 सेकेंड का होगा और 19वें ओवर 80 मिनिट 45 सेकेंड में समाप्त हो जाना चाहिए। इस रूल के मुताबिक थर्ड अंपायर इस टाइमिंग का विशेष ध्यान रखेंगे और फील्डिंग में जो अंपायर है उन्हें इस बात की जानकारी देंगे।
सारे ओवर खत्म होने के बाद टीवी की जनता और ग्राउंड की भीड़ को भी इस समय के बारे में बताया जाएगा। इस प्रीमियर की शुरुआत 17 अगस्त से शुरू होने जा रही है इस लीग का पहला मैच जमैका टालवाह और सेंट लूसिया के मध्य खेला जाएगा। वहीं महिलाओं के टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?