Oneplus Ace 2 pro : Iphone से आगे निकला OnePlus, ये नया फोन पानी लगने पर भी चलेगा, नहीं होगा कभी खराब
हम अगर आपके फोन के सेफ्टी के बारे में बात करें तो फोन कितना भी वॉटर प्रूफ हो अक्सर फोन खराब हो ही जाता हैं। ओर उस पानी में भीगे हुए फोन की स्क्रीन को चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
Rain Water Touch: हम अगर आपके फोन की सेफ्टी के बारे में बात करें तो फोन कितना भी वॉटर प्रूफ हो अक्सर पानी लगने के कारण वह खराब हो ही जाता हैं। वही, पानी में भीगे हुए फोन की स्क्रीन पूर्ण तरिकें से काम करना बंद कर देती है। आज आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे है, जो पानी लगने के बाद भी चलेगा। जी हां One plus अपने एक नए फोन में एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर से पूरा फोन वाटर प्रूफ हो जाएगा। कंपनी ने इन नए फीचर को rain water Touch नाम दिया है। फिलहाल कंपनी इस फोन को टेस्ट कर रही है और बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं।
इस फोन में आ रहा ये जबरदस्त फीचर
इसमें आपको जबरदस्त टच स्क्रीन मिलेगी। Oneplus कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन में बदलाव कर रही हैं। इसी बदलाव को उन्होंने अपनी इस डिवाइस में की हैं। फोल्डिंग्स फोन्स को लेकर सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ कंपनियां कई बड़े बदलाव कर रही है। लेकिन इसमें एक समस्या ऐसी है। जिसका सामना oneplus कंपनी कर रही है। बारिश के दिनों में आपको फोन को इस्तेमाल करना कठिन हो जाता हैं। जब यूजर्स मोबाइल की स्क्रीन को टच करते है तो वो ठीक से वर्क नही कर पाती है।
कई बड़ी कंपनियां इस बार वर्किंग कर रही हैं आपको बता दें oneplus ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है, जो आपके फोन के टच को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकें। दरअसल, कंपनी Oneplus Ace 2 Pro में इस फीचर को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इस फीचर का नाम Rain Water touch हैं।
Rain Water Touch फीचर क्या हैं
9-5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार oneplus ने अपने नए फोन oneplus ace प्रो को चीनी मीडिया Weibo पर शेयर किया है। इस मिड रेंज के फोन में कंपनी ने स्क्रीन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं, जो बारिश के पानी में भी फोन की स्क्रीन सही तरीके से काम करेंगी। कंपनी ने इस फोन को iphone 14pro के साथ टेस्ट किया हैं। कंपनी ने iphone 14 pro जब बारिश ने भीगा हुआ था। ओर उसकी स्क्रीन पूरी तरह से भीग चुका था था इसकी स्क्रीन काम नहीं कर रही थी जबकि oneplus के इस फोन की स्क्रीन बेहतर काम कर रही थी ये समस्या सभी फोन में आती हैं । Oneplus कंपनी इस दिक्कत को दूर करना चाहती है।
Read More : SSC GD Final Result 2023 : कांस्टेबल GD के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कैसे काम करता है ये फीचर
लगभग हर स्मार्टफोन्स में केपेसिटिव टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है, इसकी मदद से फोन की स्क्रीन आपकी फिंगर को डिडेक्ट कर लेती है, इस पूरे प्रोसीजर में इलेक्ट्रिकल कंडक्शन का यूज होता है । इस प्रोसेस से आपको ये पता चलता है कि आपने स्क्रीन पर कब और कहा टच किया है और ये प्रोसेस बहुत फास्ट होती है। आपको बता दें जब फोन की स्क्रीन भीगी होती है तो पानी की वजह से ये पूरी प्रोसेस प्रभावित हो जाती है,दरअसल पानी इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर होता है। इसीलिए स्क्रीन टच को सही तरीके डिडक्ट नहीं कर पाता है। मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो oneplus कंपनी जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला है वो एक यूनिक एल्गोरिदम को फॉलो करता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?