AI सॉफ्टवेयर की मदद से लड़की ने पकड़ा अपने बॉयफ्रेंड का धोखा, देखें Video
एआई सॉफ्टवेयर यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आधुनिक युग में एक बहुत बड़ी क्रांति ला दी है। इससे कई बड़े फायदे होते है, लेकिन क्या आप जानते है इसकी मदद से किसी भी धोखेबाज को पकड़ा जा सकता है।
एआई सॉफ्टवेयर यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आधुनिक युग में एक बहुत बड़ी क्रांति ला दी है। इससे कई बड़े फायदे होते है, लेकिन क्या आप जानते है इसकी मदद से किसी भी धोखेबाज को पकड़ा जा सकता है। इसका जवाब इतनी आसानी से नहीं मिल पाना मुश्किल है। एक ऐसा ही केस सामने आया है, मियामी की रहने वाली 22 साल की लड़की ने AI की मदद से एक अनोखा फायदा उठा लिया है।
उसने अपने बॉयफ्रेंड की सारी जानकारी पता कर ली।वो भी इस प्रकार हुआ जैसे उसे अपने बॉयफ्रेंड पर शक हुआ करता था कि कही उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा तो नहीं दे रहा है, उसने AI सॉफ्टवेयर की पूरी मदद से अपने बॉयफ्रेंड के सारे कारनामे पता कर लिए । अब उस लड़की ने इसे सोशल मीडिया पर एक उसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है, कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को कैसे पकड़ा।
Voice Calling सॉफ्टवेयर की मदद से
आपको बता दें कि लड़की का नाम मिया डियो बताया जा रहा है। उसने अपने पूरे अनुभव के बारे में बताया है, उस लड़की ने बताया कि मेरा प्रेमी बिली मुझसे पता नहीं क्यों बहुत अजीब व्यवहार करने लगा है। कई बार मुझे वो इग्नोर कर रहा था। इसलिए मैने इस वाइस कॉलिंग sofwatwer की मदद ली। इस सॉफ्टवेयर से मेरे बॉयफ्रेंड के छोड़े गए वाइस ईमेल को भी इंपोर्ट कर लिया। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नकली रिकॉर्डिंग के लिए किया जाता है। इससे सामने वाले को ऐसा लगता है कि ये उसका बॉयफ्रेंड बात कर रहा हो।
प्रेमी के आईपॉड से दोस्त को किया फोन
दरअसल उस लड़की मिया ने एक दोस्त को फोन करने के लिए अपने प्रेमी बिली के आई पॉड का इस्तेमाल किया था। बॉयफ्रेंड बिली का दोस्त इस चीज को समझ नहीं पाया और बातचीत करने में मग्न हो गया। बातचीत के दौरान बिली के दोस्त ने मिया को बताया की बिली का एक लड़की के साथ यौन संबंध है। इस बात को सुन कर मिया का दिल टूट गया और वो रोने लगी। इसके बाद उसने कॉल कट कर दिया।
Read More : Bigg Boss OTT 2 में अभिषेक को मात देकर एल्विश यादव बने विनर, मीटर ने बिगाड़ा पूरा सिस्टम
लोगों ने मिया को समझाइश दी
लड़की मिया ने बताया कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड का सामना करेगी और सोशल मीडिया पर उसने एक वीडियो पोस्ट कर दिया । उस वीडियो पी लोगों ने लाखों रिएक्शन दिए है। इस यूजर ने मिया से कहा कि ये नए युग की पहचान है। दूसरे यूजर्स ने बोला कि लड़की तुम बहुत होशियार हो बहुत ही बुद्धिमान हो और आप इससे कही बेहतर की हकदार हो।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?