MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन 20 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, पूर्वी हवाएं हुई सक्रिय
एमपी में एक बार फिर से मानसून लौट आया है। इसकी वजह कल से एक नया सिस्टम एक्टीव होना बताया जा रहा है। वही आईएमडी ने बुधवार को अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर बढ़ते ही जा रहा है। इस वजह से आम लोगों के साथ किसान भी परेशान हो सकते है। इसकी वजह यह है कि, आज (बुधवार) राज्य के 20 जिलों में आफत वाली बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, दूसरी ओर परेशान करने वाली बात ये सामने निकलकर आई है कि, 10-12 सितंबर के बीच एक और नया सिस्टम एक्टीव होने की संभावना बन रही है। इससे और भी परेशानी की बात बनी हुई है।
इन जिलों में बारिश मचाएगी तबाही
प्रदेश में लंबे समय के बाद मानसून एक्टीव हुआ है। बीते दो दिनों से राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम व कही तेज बारिश देखने को मिली है। लेकिन बुधवार को मौसम विभाग की और से नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जबकि, जबलपुर सहीत 16 जिलों में हल्की मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इनके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन में रिमझीम बारिश हो सकती है।
राज्य में पूर्वी हवाएं सक्रिय
प्रदेश के मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से एक साइक्लोनिक सर्कुेलेशन और लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की बढ़ने लगेगा। वही दूसरी और प्रदेश में पूर्वी हवाएं भी एक्टीव हो गई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?