मुंबई के बाद आज दिल्ली में बारिश का कहर, सुबह से ही सड़कें और गलियारें पानी-पानी, देखें वीडियो 

मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से बादलों का एक समूह दिल्ली से होकर गुजर रहा है। इसकी गति धीमी होने से मध्यम से तीव्र का दौर जारी हो सकता है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही विभाग ने उन इलाकों में जाने से बचने को कहा है, जहां पर अक्सर पानी जमा हो जाता है।

जुलाई 26, 2024 - 09:38
 0
मुंबई के बाद आज दिल्ली में बारिश का कहर, सुबह से ही सड़कें और गलियारें पानी-पानी, देखें वीडियो 
Delhi Rain News

Delhi Weather Update Today: मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। बीते गुरूवार मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) होने से बिजली, पानी समेत कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार (26 जुलाई) अल-सुबह से ही देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें और गलियारें पानी-पानी हो गए है। बता दें, दिल्ली के कई इलाकों में देर रात से लेकर सुबह तक बारिश हुई। जिसके कारण मोतीबाग में रिंगरोड (ring road) पानी से लबालब भर गया है। जिससे ट्रैफिक जाम (Traffic jam) लगने लग गया और गाड़ियां रेंग कर चलने लगी।  

बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुसीबतें

लगातार पानी बरसने से रिंग रोड पर पानी तेजी से बहना शुरू हो गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई नहर बह रही हो। इसके साथ ही लोगों की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई है। दफ्तर जाने के समय राजधानी पानी-पानी हो गई है। अधिक बारिश होने से राजधानी का शांति पथ भी अछूता नहीं रहा। यहां भी पानी भारी मात्रा में जमाव हो गया है। 

Also Read: मुंबई, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश ने बरपाया कहर, 7 लोगों की मौत, 400 से अधिक रेस्क्यू

IMD ने जारी किया दिल्ली के कई इलाकों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से बादलों का एक समूह दिल्ली से होकर गुजर रहा है। इसकी गति धीमी होने से मध्यम से तीव्र का दौर जारी हो सकता है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही विभाग ने उन इलाकों में जाने से बचने को कहा है, जहां पर अक्सर पानी जमा हो जाता है। 

दरअसल, आज निचले इलाकें पानी-पानी हो सकते है और अंडरपास भी बंद हो सकते है। 25 जुलाई की सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 26 जुलाई की सुबह 6 बजकर 30 मिनट तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलाके में 89.5 मिमि और इग्रू में 34.5 मिमि बारिश दर्ज की गई है।   

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow