MP Monsoon Update: अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ इस जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
imd alert: मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना बन रही है।
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में गुरूवार सुबह से ही प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होना शुरू हो गई है। शुरूआत में फुहारें गिरने लगी। बाद में धीरे-धीरे बारिश तेज होती गई। इसकी वजह से सड़कों पर पानी का जमाव होने लगा। बता दें, सुबह से राज्य की राजधानी भोपाल और इंदौर समेत कुछ जिलों में बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में बादल छाए हुए है। वहीं, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
अति-भारी बारिश का जारी अलर्ट
राज्य में बीते गुरूवार को इंदौर, जबलपुर सहीत प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके कारण टीकमगढ़ की धसान नदी पर बना बानसुजारा बांध के दो गेट आधा मीटर तक खोलना पड़े। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
दो मानसून सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि, राज्य में अभी दो मानसून सिस्टम सक्रिय है। इस वजह से अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी बन रही है। उन्होंने आगे बताया कि, आने वाली 10-12 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक ओर नया सिस्टम एक्टीव होने वाला है। इसकी वजह से पूरे राज्य में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून से राहत 18-20 सितंबर के बाद ही मिल सकती है।
Also Read: जन्माष्टमी से इन 4 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, धन से हो जाएंगे मालामाल
इन जिलों में होगी अति भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में अगले 24 घंटे में विदिशा, सीहोर, रायसेन, खंडवा, धार, झाबुआ, देवास, इंदौर, भिंड, दतिया, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सिवनी, सागर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में भारी से अति भारी बारिश होने वाली है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?