इंदौर की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर बनी सहमति, इस दिन जारी होगी सूची
पार्टी ने कई विधानसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसको लेकर पार्टी कर्यकर्ताओं ने कुछ प्रत्याशी चेहरों का जमकर विरोध पर किया है। कांग्रेस पार्टी भी प्रत्याशियों के नाम पर भोपाल स्थिति कार्यलाय पर मंथन कर रही है
MP Assembly Election News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दल जोरो-शोरों से कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो बार एमपी का दौरा कर चुके है। वहीं, पार्टी ने कई विधानसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसको लेकर पार्टी कर्यकर्ताओं ने कुछ प्रत्याशी चेहरों का जमकर विरोध पर किया है। कांग्रेस पार्टी भी प्रत्याशियों के नाम पर भोपाल स्थिति कार्यलाय पर मंथन कर रही है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर शहर की 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों पर सहमति बना ली है। दिल्ली आलाकमान की मुहर लग जाने के बाद प्रदेश के 105 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी।
इंदौर विधानसभा सीटों पर इन प्रत्याशियों पर बनी सहमति
सूत्रों के मुताबिक, इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 से संजय शुक्ल, क्षेत्र-2 चिंटू चौकसे, क्षेत्र-3 दीपक महेश जोशी, क्षेत्र-5 सत्यनारायण पटेल, राऊ जीतू पटवारी, इंदौर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र- देपालपुरा से विशाल पटेल का नाम तय किया गया है। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस 20 सितंबर तक मालवा-निमाड़ सहीत प्रदेश के 105 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकता है।
बता दें, दिल्ली में अगले सप्ताह 11-12 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी बैठक होने वाली है। इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सिंगल नामों वाली विधानसभा सीटों और हारी हुई उन सीटों के आधार पर ही नाम तय किए जाएंगे। सब कुछ ठिक रहा तो इसके बाद 17 सितंबर को दिल्ली में ही केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद लिस्ट फाइनल करके नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Also Read: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन 20 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, पूर्वी हवाएं हुई सक्रिय
शहर की इन सीटों पर लगाता हार रही कांग्रेस
कांग्रेस को लगातार इंदौर 2 नंबर, 4 नंबर, 5 नंबर और महू सीटों से हार का सामना करना पड़ रहा है। वही क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस को भाजपा से बुरी तरह हार का सामना कर रही है। इनके अलावा क्षेत्र क्रमांक 3 से दो बार बीजेपी जीत रही है। क्षेत्र क्रमांक चार से कांग्रेस प्रत्यशी 7 चुनाव हार चुके है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?