MP News: सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा, मैहर बनेगा प्रदेश का 57वां जिला, 53वें को मिली मंजूरी

सीएम शिवराज ने मंगलवार को भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को 57वां जिला बनाने की घोषणा की है। इसके पहले सीएम ने पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके है।

सितम्बर 5, 2023 - 17:13
 0
MP News: सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा, मैहर बनेगा प्रदेश का 57वां जिला, 53वें को मिली मंजूरी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ी घोषणा कर की है। उन्होंने सतना जिलें की मैहर तहसील को जिला बनाना की बता कही है। यह ऐलान उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके किया है। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह मंत्री रामखेलवान पटेल और जिला अध्यक्ष सतीश मौजूद थे। 

ये शहर भी बनेगे जिलें

सीएम शिवराज ने मंगलवार को भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को 57वां जिला बनाने की घोषणा की है। इसके पहले सीएम ने पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके है। वहीं, 13 अगस्त 2023 को 53वां जिला मऊगंज को बना दिया गया है। 

संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बना दिया गया है। इसके लिए हम आज से ही प्रक्रिया शुरू कर रहे है। जो प्रदेश का 57वां जिला होगा। 

मैहर जिलें मे होगे ये शहर शामिल

रीवा संभाग में सतना, रीवा, सिंगरौली, सीधी और मऊगंज जिले शामिल है। लेकिन मैहर जिला बनने के बाद एक और जिला सम्मिलत हो जाएगा। बता दें, मैहर सतना जिले में आता है। सतना में अबतक 10 तहसीलें रघुराजनगर, कोठी, रामपुर, बघेलान, उचेहरा, नागौद, रामनगर, अमरपाटन, मझगवां, कोठार, बिरसिंहपुर और मैहर शामिल है। लेकिन मैहर जिला बनने के बाद इसमें उचेरहरा, मैहर और अमरपाटन को सतना से काटकर शामिल किया जाएगा। अभी एमपी में कुल 55 जिले है। 

Also Read: MP News: लाड़ली बहना योजना पोर्टल में आया नया विकल्प, 150 महिलाओं की पात्रता हुई रद्द, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कमलनाथ सरकार में मिली थी मंजूरी

गौरतलब है कि, मार्च 2020 में मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट की बैठक में मैहर को जिला बनाने की मंजूरी मिल गई थी। जैसे ही मैहर को जिला बनाने की घोषणा की गई, वहां के लोगों ने जमकर खुशी मनाई थी। लेकिन कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद जिला बनाने की फाइल निचे दब गई। बता दें, बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से मांग कर रहे थे। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow