Kotak Mahindra Bank Share Price: RBI के एक्शन पर संकट में शेयर, मार्केट खुलते ही हो गया धराशायी

Kotak Mahindra Bank share में गुरूवार को 10.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, शेयर मार्केट के खुलने के महज 5 मिनट बाद ही शेयर में 10 फीसदी की गिरवाट देखने को मिली थी। BSE पर शेयर 1675 रूपए के लेवल पर ओपन हुआ था, जो 5 मिनट में 184 रूपए टूटकर 1658 पर आ गया। वहीं, दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर इस शेयर की बात करें तो 197 रूपये टूटकर 1646 रूपये पर आ गया। 

अप्रैल 25, 2024 - 12:43
 0
Kotak Mahindra Bank Share Price: RBI के एक्शन पर संकट में शेयर, मार्केट खुलते ही हो गया धराशायी
kotak bank

बीते कल शाम तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ((Kotak Mahindra Bank) पर एक्शन लिया था। इस कार्यवाही के बाद से जानकारों ने बैंक के शेयर पर चर्चाएं शुरू कर दी थी। कयास लगाएं जा रहे थे कि, अगली सुबह यानी आज शेयर मार्केट खुलते ही बैंक के शेयर में गिरवाट देखने को मिल सकती है। कयासो के बीच और विशेषज्ञ्यों के अनुमान के मुताबिक हुआ। जैसे ही मार्केट खुला तो बैंक का शेयर धड़ाम से निचे गिर गया। 

कितना निचे गिरा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (How much did Kotak Mahindra Bank share fall?)

खबर लिखने तक Kotak Mahindra Bank share में गुरूवार को 10.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, शेयर मार्केट के खुलने के महज 5 मिनट बाद ही शेयर में 10 फीसदी की गिरवाट देखने को मिली थी। BSE पर शेयर 1675 रूपए के लेवल पर ओपन हुआ था, जो 5 मिनट में 184 रूपए टूटकर 1658 पर आ गया। वहीं, दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर इस शेयर की बात करें तो 197 रूपये टूटकर 1646 रूपये पर आ गया। 

RBI ने कोटक बैंक पर क्यों लिया एक्शन (Why did RBI take action against Kotak Bank?)

भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर कई तरह की कमियों को ध्यान में रखकर एक्शन लिया है। ये कार्यवाही बैंकिंग विनियमन, 1949 की धारा 35A तहत एक्शन लिया है। तुरंत कार्यवाही करते हुए बैंक अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकती है। साथ ही नए क्रेडिट कार्ड (new credit cards) भी नहीं जारी कर सकती है। 

Also Read: Samagra ID से घर बैठें देखें 5वीं-8वीं रिजल्ट, जानें पूरी प्रक्रिया

बताते चलते है कि, आरबीआई ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि, आईटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क (IT Risk Management Framework) के अभाव में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम ( Core Banking System) और उसके ऑनलाइन (Online) व डिजिटल बैंकिंग चैनल्स (Digital Banking Channels) ने बीते दो सालों की अवधि में कई बार आउटेज देखने को मिला है। जिसकी वजह से बैंक ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow