Khargone News: खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर कितने उम्मीद्वारों ने भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथें चरण का आखिरी दिन है। गुरूवार दोपहर 3 बजे तक कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें निर्दलीय नरसिंह सोलंकी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) से देवीसिंह नरगावे और निर्दलीय अनिल दरबार रावत ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
Lok Sabha Chunav 2023: देश में इस समय लोकसभा चुनाव सिर पर है। इसके लिए बड़ी-छोटी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार कर रही है। वहीं, आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख भी है। इसलिए गुरूवार सुबह 11 बजे से कलेक्टर परिसर में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। इसके अलावा इस सीट से पर्चा दाखिल करने की बात कि जाएं तो खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पर्चा भरा है।
खरगोन-बड़वानी सीट पर कितने प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथें चरण का आखिरी दिन है। गुरूवार दोपहर 3 बजे तक कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें निर्दलीय नरसिंह सोलंकी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) से देवीसिंह नरगावे और निर्दलीय अनिल दरबार रावत ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
Also Read: Kotak Mahindra Bank Share Price: RBI के एक्शन पर संकट में शेयर, मार्केट खुलते ही हो गया धराशायी
नाम वापस लेने कि कब है आखिरी तारीख
जिन 6 उम्मीद्वारों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह 29 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते है। वहीं, 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशित पत्रों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जांच की जाएंगी। दूसरी ओर आज खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गोवेकर मयूर रतीलाल ने शासकिय कॉलेज (पीजी) स्थित स्ट्रांग रूप और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम रेखा राठोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, एसडीएम भास्कर गाचले समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?