MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं के परिणाम आज इतनी बजे होंगे जारी, यहां देखें स्कोर
हाईस्कूल (High School) व हायर सेकेण्डरी (higher secondary) के परिणाम जारी करने का नोटिफिकेशन भी 23 अप्रैल को हो जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि, बुधवार (24 अप्रैल) को शाम 4 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां हो गई है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल (MPBSE) ने बीते मंगलवार को 5वीं-8वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए है। इनके बाद 10वीं व 12वीं में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है। हाईस्कूल (High School) व हायर सेकेण्डरी (higher secondary) के परिणाम जारी करने का नोटिफिकेशन भी 23 अप्रैल को हो जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि, बुधवार (24 अप्रैल) को शाम 4 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां हो गई है। ऐसे में आइए जानते है कि, कब और कहां से परिणाम जारी होंगे। कैसे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
कहां से जारी होंगे एमपी बोर्ड के रिजल्ट (Where will MP Board results be released?)
आज शाम 4 बजे 10वीं-12वीं के परिणाम जारी होंगे। नतीजे जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फेंस की जाएंगी। परिणाम जारी करते समय ही जिलेवार टॉपर्स के नाम और उनकी रैंक भी जारी की जाएंगी। इसके साथ ही लड़के-लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत और पुरस्कारों की घोषाण भी करेंगे। ये परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल मुख्यालय के सभागृह से जारी होंगे।
10वीं-12वीं के नतीजे कैसे करें चेक (How to check 10th-12th results)
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर शाम 4 बजे के बाद छात्र अपने परिणाम देख सकते है। ये लिंक एक्टिव होंने के बाद छात्र और छात्राएं रोल नंबर के साथ अन्य जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर स्कोर दिखाई देने लगेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?