MP Board 10th-12th Result 2024: बोर्ड ने जारी किए परिणाम, डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे
दसवीं की एग्जाम में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल किए है। वह प्रदेश की ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हा.से. स्कूल नैनपुर, मण्डला में पढ़ाई करती थी। वहीं, बारहवीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंक प्राप्त किए है। वह कला समूह का छात्र है, जो सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर का स्टूडेंट है।
MP Board 10th 12th Result Declared: एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने 10वीं-12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए है। 10वीं कक्षा में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने प्रदेश में टॉप किया है। जो छात्र अपने नतीजे देखना चाहते है वह बोर्ड कि आधिकारित साइट mpresults.nic.in पर जाकर स्कोर देख सकते है।
जाने प्रदेश टॉपर के अंक (Know the marks of state topper)
दसवीं की एग्जाम में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल किए है। वह प्रदेश की ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हा.से. स्कूल नैनपुर, मण्डला में पढ़ाई करती थी। वहीं, बारहवीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंक प्राप्त किए है। वह कला समूह का छात्र है, जो सहारा पब्लिक उमावि, कालापीपल, शाजापुर का स्टूडेंट है।
कैसे 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखें (How to check 10th-12th result)
- कक्षा 10वीं व 12वीं का स्कोर देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपेन हो जाएंगा।
- इस पेज पर HSC (Class 10th) Examination Results -2024 और HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 नजर आएंगा।
Also Read: Samagra ID से घर बैठें देखें 5वीं-8वीं रिजल्ट, जानें पूरी प्रक्रिया
- छात्र अपनी कक्षा का चयन करें।
- इसके बाद नया पेज फिर से खुल जाएंगा।
- इस पेज पर रोल नंबर के साथ एप्लिकेशन नंबर भरें।
- फिर समबिट "Submit" को दबाएं।
- दबाते ही आपके स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?