कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर लगाया आरोप, जेपी नड्डा ने दिया जवाब
मोदी सरकार 20 नवंबर 2023 से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' निकालेंगी, जो 25 जनवरी 2024 तक पूरे देश में घूमने वाली है। इसमें सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को भी शामिल किया जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
केंद्र की मोदी सरकार अपने पिछले 9 वर्षो की उपलब्धियों को गिनाने के लिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' निकालेगी। 20 नवंबर 2023 से इसकी शुरूआत होंगी, जो 25 जनवरी 2024 तक पूरे देश में घूमने वाली है। इसमें सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को भी शामिल किया जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार संयुक्त सचिव, निदेशक और उप-सचिव रैंक के अधिकारियों को रथ प्रभारी के रूप में नियुक्त करने का आरोप लगया है। आगे उन्होंने लिखा, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि, अधिकारियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए कैसे किया जा सकता है।
देश में बन रहा है माहौल
खड़गे ने बताया कि, मोदी सरकार हमेशा से केवल प्रचार में ही लगी रहती है। जब उनके खिलाफ पूरे देश में माहौल बन रहा है, तब वह एक आदेश निकाल रहे है। सरकारी अफसरों को उनकी प्रचार रथ का प्रभारी बनें। अब अधिकारी सरकारी काम छोड़कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे। इससे पहले भी उन्होंने फौजियों को आदेश दिया है कि, जब छूट्टी मनाने घर पर जाएं तो सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। एक सिपाही का काम सरकार का प्रचार करने का नही है। वहीं, सरकारी अफसरों का काम रथ यात्रा निकलाने का नहीं है।
खत्म हो रहा है लोकतांत्रिक सिस्टम
आगे उन्होंने कहा कि, ऐसा देश में पहली बार हो रहा है कि, सरकार अधिकारियों और फौजियों को प्रचार के लिए उपयोग कर रही है। इससे लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो रहा है। इस वजह से हमने पीएम मोदी जी को पत्र लिखा है और उनसे आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है। भाजपा ये सब काम करवाकर देश को कमजोर करने का काम कर रही है।
For the Modi Govt, all agencies, institutions, arms, wings, and departments of the government are now officially 'Pracharaks' !
In view of protecting our democracy and our Constitution, it is imperative that the orders which would lead to the politicising of Bureaucracy and our… pic.twitter.com/t9hq0N4Ro4 — Mallikarjun Kharge (@kharge) October 22, 2023
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि, कांग्रेस पार्टी को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाले लोकसेवकों से क्या समस्या है। अगर यह सरकार का मूल सिद्धांत नही है तो फिर क्या है? उन्होंने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, यह युद्धपोतों को निजी नौकाओं के रूप में इस्तेमाल करने के विपरीत सार्वजनिक संसाधनों का सही उपयोग है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?