Share Market News: भारतीय बाजार में मुनाफावसूली का दौर, जानें आगामी हफ्तें के इवेंट्स

शुक्रवार, 26 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इस दिन सेंसेक्स 609.28 अंक (0.82 फीसदी) की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 150.40 अंक (0.67 फीसदी) की गिरावट के साथ 22,419.95 अंक पर रहा। हालांकि, पूरे सप्ताह के हिसाब से बाजार में फायदा हुआ। सप्ताहांत पर सेंसेक्स में 641.83 अंक (0.87 फीसदी) और निफ्टी में 272.95 अंक (1.23 फीसदी) की तेजी देखने को मिली।

अप्रैल 28, 2024 - 12:41
 0
Share Market News: भारतीय बाजार में मुनाफावसूली का दौर, जानें आगामी हफ्तें के इवेंट्स
Share Market

घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) ने पिछले सप्ताह में लगभग एक फीसदी की तेजी दर्ज की। इससे पहले दो सप्ताहों तक बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। इस तरह घरेलू बाजार ने बीते सप्ताह में ऐसी रिकवरी दर्ज की, जब दुनिया भर के बाजार उथल-पुथल से परेशान रहे थे।

शेयर बाजार में गिरावट (stock market crash)

शुक्रवार, 26 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इस दिन सेंसेक्स 609.28 अंक (0.82 फीसदी) की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 150.40 अंक (0.67 फीसदी) की गिरावट के साथ 22,419.95 अंक पर रहा। हालांकि, पूरे सप्ताह के हिसाब से बाजार में फायदा हुआ। सप्ताहांत पर सेंसेक्स में 641.83 अंक (0.87 फीसदी) और निफ्टी में 272.95 अंक (1.23 फीसदी) की तेजी देखने को मिली।

मुनाफावसूली का दौर (profit taking phase)

घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताहों से मुनाफावसूली का दौर चल रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी ने 10 अप्रैल को नए उच्च स्तर पर पहुंचकर बाजार को उत्तेजित किया था। सेंसेक्स ने पहली बार 75 हजार के स्तर को पार करते हुए 75,124.28 अंक का पीक छू दिया था, जबकि निफ्टी 22,775.70 अंक के शिखर तक पहुंची थी। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई थी। ईरान-इजरायल के तनाव के बढ़ने से भी बाजार पर प्रेशर बना था।

Also Read: WhatsApp Users सावधान: खतरे के निशान पर यूजर्स की प्राइवेसी, वकील ने बताई ये वजह

आगामी हफ्ते के अहम इवेंट्स (Important events of the upcoming week)

आगामी सप्ताह में बाजार को कई फैक्टर्स का सामना करना होगा। सबसे पहले तो कंपनियों के तिमाही परिणामों से बाजार प्रभावित होगा। इस सप्ताह में कई कंपनियां मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेंगी। इनमें डाबर, फेडरल बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, टाइटन, अडानी पावर, और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, सप्ताह के दौरान वाहन कंपनियां अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े भी जारी करेंगी।

वैश्विक स्तर पर देखें तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व की बैठक सप्ताह का सबसे बड़ा इवेंट होगा। इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के रुख, डॉलर और रुपये की मूल्य चाल, कच्चा तेल जैसे फैक्टर्स भी बाजार पर असर डाल सकते हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow