भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया बड़ा दावा, 2023 वर्ल्ड कप का खिलाड़ी हार्दिक और जडेजा नहीं बल्कि ये
टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2015 और 2019 का टूर्नामेंट खेला। लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट हार गई थी। 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फेवरेट बताया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह बनेंगे। उन्होंने हार्दिक पंड्या और रवींद्र का नाम नही लिया है।
World Cup 2023: आज भारत वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेलने जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर आई है। भारतीय टीम के धुंलधर गेंदबाज हरभजन सिंह (भज्जी) ने बड़ा दावा किया है। बता दें, साल 2011 वर्ल्ड कप का हीरो युवराज सिंह बने थे। उस टूर्नामेंच में उनको मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया था। ये बात सभी क्रिकेट प्रेमियों को मालूम है। और 28 साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी में इंडिय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी।
गौरतलब है कि, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी। इसी टूर्नामेंट में युवराज अपनी जिंदगी के सबसे बेहतर फॉर्म में थे। उन्होंने 9 मैचों में 362 रन और 15 विकेट चटकाएं थे।
टीम इंडिया 2011 के बाद ये दो वर्ल्ड कप हारी
टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2015 और 2019 का टूर्नामेंट खेला। लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट हार गई थी। 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फेवरेट बताया जा रहा है। रोहित एंड कंपनी ने कुल चार मैच खेले और सभी पर जीत हासिल की है। सभी खिलाड़ी धांसू फॉर्म में दिखाई दे रहे है। वहीं टीम के पास मौजूदा समय में दो स्टार ऑलराउंडर जडेजा और पंड्या है।
लेकिन इस बीच पूर्व इंडिया टीम के स्पिनर हरभजन सिंह से सवाल पूछा गया कि, वर्तमान में कौन सा खिलाड़ी हैं, जो 2011 वर्ल्ड कप वाले युवराज का दर्जा मिल सकता है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह बनेंगे। उन्होंने हार्दिक पंड्या और रवींद्र का नाम नही लिया है।
बेहद मुश्किल है
उन्होंने फैन के प्रश्न का जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि, मुझे लगता है कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पास कुछ क्वालिटी बल्लेबाज है। उनके अलावा गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में है। अगर हम बुमराह, कुलदीप और सिराज की बात करें तो तीनों ही धांसू गेंदबाजी करते है। और फॉर्म में भी चल रहे है। इस सभी खिलाड़ियों में से एक को इस टूर्नामेंट का युवराज कौन बनेगा।
आगे उन्होंने बताया कि, ये कहना बेहद मुश्लिक लग रहा है। लेकिन अगर मुझे ये जिम्मेंदारी मिलती है तो मैं विराट कोहली को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का युवराज बनाना चाहूंगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?