World Cup : BCCI के सचिव जय शाह और राहुल के बीच हुई बड़ी बैठक, इन प्लेयर्स की होगी वापसी

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बीच घंटो तक मीटिंग चली है। इस मीटिंग के दौरान ये बात सामने आई है कि कोचिंग स्टाफ में बढ़ोतरी की आवश्यकता है।

अगस्त 17, 2023 - 15:44
अगस्त 17, 2023 - 15:53
 0
World Cup : BCCI के सचिव जय शाह और राहुल के बीच हुई बड़ी बैठक, इन प्लेयर्स की होगी वापसी

World Cup: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बीच घंटो तक मीटिंग चली है। इस मीटिंग के दौरान ये बात सामने आई है कि कोचिंग स्टाफ में बढ़ोतरी की आवश्यकता है। इंडिया टीम ने 2013 से ICC ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके अलावा 2 वन डे विश्व कप और 4 टी ट्वेंटी विश्व कप और 2 ICC टेस्ट विश्व चैंपियनशिप में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। अब इंडिया अक्टूबर और नवंबर में वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इस बार टीम इंडिया से सभी को ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है। इस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं मैदान के बाहर भी इसकी खूब योजनाएं बनाई जा रही है। इसी को लेकर जय शाह और कोच राहुल के बीच मीटिंग हुई हैं।

मीटिंग करीब 2 घंटे तक हुई थी। जय शाह और राहुल अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टी ट्वेंटी से पहले मिले थे। ये बैठक उसी होटल में हुई थी जिसमें दोनों रुके हुए थे। जय शाह अमेरिका में किसी निजी काम से आए हुए थे और उन्हें 13 अगस्त को आखिरी के टी 20 मैच के दौरान टीवी पर देखा गया था।

कोचिंग स्टाफ में वृद्धि

बीसीसीआई के सचिव जय शाह और इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ में इस बातचीत एक नियमित मीटिंग भी हो सकती है। इस मीटिंग के दौरान ये बाते सामने आई है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए एक खास योजना बनाई जा रही है। और कोचिंग स्टाफ में भी वृद्धि की जाएगी। आपको बता दें 2021 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था। अब एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों को लिया गया है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 23 अगस्त को सारे खिलाड़ी बेंगलुरु में एकत्रित होने वाले है। 24 अगस्त को अलुर में एक शिविर का आयोजन होगा। दरअसल ये मीटिंग टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच हो रही हैं। इसका ये हल निकला की टीम इंडिया की खूब बाते हुई। अब वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई को करना है ऐसे में सबको टीम को ट्रॉफी को लेते हुए देखना चाहते है।

टीम इंडिया की बुमराह पर नजर

एशिया कप के लिए अभी फिलहाल टीम इंडिया की लिस्ट जारी नहीं की गई है। अभी ये अनुमान जताया जा रहा है कि खिलाड़ी को चयन अगले कुछ दिनों फाइनल हो जाएगा। टीम का सिलेक्शन आयरलैंड में टी20के बाद हो सकता है। टीम प्रबंधन एक बार फिर से मैदान में जसप्रीत बुमराह को देखना चाहता है हालांकि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से चोंट वजह से क्रिकेट से दूर रहे है। अब टी20 में उनकी फिटनेस को देखने के बाद ही कोई बड़ा फैसला किया जाएगा।

Read More : Job: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, Hindi और English में नहीं, अब इन 13 भाषाओं में होगी ये परीक्षाएं

के एल राहुल और श्रेयस अय्यर और सबकी नजर

आप सभी केएल राहुल ओर श्रेयस अय्यर इन दोनों प्लेयर्स को जानते ही होंगे। दोनों ने हाल ही बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हिस्सा लिया था। बता दें ये दोनों खिलाड़ी अगर फिट रहे तो टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खुशखबरी की बात होगी। फिलहाल एशिया कप में इन दोनों प्लेयर्स की मौजूदगी नजर नहीं आ रही है। अगर इन दोनों खिलाड़ी की वापसी होती है, तो टीम इंडिया एक मजबूत टीम बन जाएगी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow