Job: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, Hindi और English में नहीं, अब इन 13 भाषाओं में होगी ये परीक्षाएं

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने अभी हाल ही में एक बड़ा निर्णय लिया गया है कि सरकारी नौकरी में 15 भाषाओं में अभियार्थी परीक्षा दे सकेंगे, ताकि कोई भी देश का युवा पीढ़ी इस अवसर से चूक न जाए।

अगस्त 17, 2023 - 13:24
अगस्त 17, 2023 - 14:17
 0
Job: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, Hindi और English में नहीं, अब इन 13 भाषाओं में होगी ये परीक्षाएं

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने अभी हाल ही में एक बड़ा निर्णय लिया है कि सरकारी नौकरी में 15 भाषाओं में अभियार्थी परीक्षा दे सकेंगे, ताकि देश का कोई भी युवा पीढ़ी इस अवसर से चूक न जाएं। लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की 14वीं हिंदी सलाहकार की समिति की इस बैठक में उन्होंने ये बात कही है। उन्होंने इस बैठक को संबोधित करते हुए ये कहा कि, सरकारी जॉब के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली भर्तीयों के एग्जाम को 15 भाषाओं में कंडक्ट कराई जाएगी।

अपनी मातृभाषा में दे सकेंगे परीक्षा

SSC की और से इस परीक्षा को आयोजित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री के द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षो से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही इस परीक्षा का आयोजित किया जा रहा था। इसके अलावा हम भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ावा देना चाहिए। मंत्री जितेंद्र ने ये भी कहा कि इस निर्णय से लाखों युवा अपनी अपनी भाषाओं में परीक्षा दे पाएंगे।

इन भाषाओं में होगी परीक्षा

जी हां केंद्र मंत्री ने इस बारे में  बताया है कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषा जैसे बंगाली, असमिया, मराठी, तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू, मणिपुरी, कोंकणी, पंजाबी, गुजराती, उड़िया भी शामिल है। इस 13 भाषाओं में अब युवा परीक्षा दे सकेंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों से ये मांग आ रही थी। इसे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी अन्य भाषाओं में आयोजित की जाए। इसलिए हमने ये फैसला किया है।

Read More : Redmi K60 Ultra : इस फोन के लिए ऐसी दीवानगी, सिर्फ 5 मिनट में बिका, जानें इसकी खासियत और कीमत

बनाई जा रही है ये नई योजना

मंत्री ने बताया है कि एसएससी की परीक्षा 15 भाषाओं में होने के बाद अब 22 अनुसूचित भाषाओं में भी इसे आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें Neet ओर JEE, UGC  की परीक्षा भी 12 भाषाओं में कराई जाती है। शिक्षा मंत्रालय का विशेष पुस्तकों को भारतीय भाषाओं में बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow