ICC ODI Rankings: बाबर को पछाड़ते हुए शुभमन गिल पहुंचे पहले पायदान पर, जानें रेटिंग प्वाइंट 

आईसीसी वनडे रैकिंग में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को 830 रेटिंग प्वाइंट मिले है। इसके साथ ही वे पहले नंबर पर पहुंच गए है। और बाबर 824 प्वाइंट्स के साथ गिरकर दूसरे पोजिशन पर आ गए है। बता दें, गिल दुनिया के नंबर के नंबर वन खिलाड़ी बन गए है।

नवंबर 8, 2023 - 16:56
 0
ICC ODI Rankings: बाबर को पछाड़ते हुए शुभमन गिल पहुंचे पहले पायदान पर, जानें रेटिंग प्वाइंट 
Shubhman Gill

लंबे समय से पाकिस्तान खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) ICC ODI Rankings में पहले नंबर पर बने हुए थे। उनका घमंड तोड़ते हुए इंडिया टीम के 24 साल खिलाड़ी ने पहली पोजिशन हासिल कर ली है। आईसीसी वनडे रैकिंग में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को 830 रेटिंग प्वाइंट मिले है। इसके साथ ही वे पहले नंबर पर पहुंच गए है। और बाबर 824 प्वाइंट्स के साथ गिरकर दूसरे पोजिशन पर आ गए है। बता दें, गिल दुनिया के नंबर के नंबर वन खिलाड़ी बन गए है। इसके अलाव तीसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक (quinton dekock) है और चौथें पायदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) है। 

गिल का वनडे करियर (Gill's ODI career)

शुभमन गिल के वनडे करियर की शुरूआत कुछ बेहतर नहीं रही। उन्होंने 2019 में डेब्यू किया था। और 2020 तक वो महज 3 ही मैच खेल सके थे। फिर उन्हें 2021 वनडे मैच में उनका चुनाव नही हुआ। लेकिन 2022 में भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई। इस दौरान गिल ने 12 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 70.88 की औसत से 638 रन बनाए। जिसमें गिल ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाई है।

लेकिन कमाल की बात यह है कि, उन्हें इस साल (2023) मौका मिल तो वे अब तक 26 मैच खेल चुके है। जिसमें उन्होंने 63 की औसत से 1449 रन बनाए है। इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। खुशी की बात यह है कि, उनके बल्ले से दोहरा शतक भी निकल चुका है। ये कारनाम गिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। जिसमें उन्होंने 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Also Read: MP Chunav 2023: एमपी के दमोह में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कोई पंजा उस पैसे को लूट पाए

नंबर वन पोजिशन पर बने रहने के लिए गिल को क्या करना होगा

शुभमन 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके है। उनके बल्लेबाजी का औसत 61.02 है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी गजब का है। जो 100 से अधिक का है। इस साल गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकाल चुके है। वही उनको पहली पोजिशन पर बने रहने के लिए वर्ल्ड कप के बचे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अगर वह ऐसा करने में कामयाब नही हुए तो फिर से बाबर पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि उनके प्वाइंट्स में ज्यादा अंतर नहीं हैं। उन्होंने बाबर आजम का रेकॉर्ड 950 दिनों के बाद तोड़ा है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow