Asia Cup 2023 : सौरव गांगुली ने चुने अपने 11 खिलाड़ी, इस ओपनर बेस्टमैन का कट गया है पत्ता
इस बार एशिया कप 2023 के लिए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम का सिलेक्शन कर लिया है।
Team India: इस बार एशिया कप 2023 के लिए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम का सिलेक्शन कर लिया है। इंडिया टीम से एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। इस टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया हैं। सौरव गांगुली की इस बात सबको चौका दिया हैं। दरअसल, गांगुली ने एक से बढ़ कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को एशिया टीम के लिए चुना गया है। बता दें, एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। इस कप के मेजबानी दो टीमें कर रही है। इसमें पाकिस्तान और श्रीलंका है। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा, जो की पाकिस्तान के साथ होगा।
एशिया कप के कप्तान
एशिया कप के लिए सौरव गांगुली की 11 खिलाड़ियों की टीम तैयार हो चुकी हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान के रूप में चुना हैं। शर्मा के साथ उनके जोड़ीदार शुभमन गिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ईशान किशन को प्लेइंग 11 में से बाहर कर दिया गया हैं। जहां बात शुभमन की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ी हैं।
इस खिलाड़ी का पत्ता साफ
एशिया कप के लिए सौरव ने विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया हैं। वहीं श्रेयस अय्यर चौंथे नम्बर बल्लेबाजी करेंगे। इनके अलावा विकेटकीपर के एल राहुल इस बार छटे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगें। टीम में एक और बदलाव भी किया गया है जो, की ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर 5 पर उतारा जाएगा। बता दें, इस एशिया कप में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली हैं।
ऑलराउंडर और स्पिनर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम के ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या की चुना हैं। इसके अलावा हार्दिक को उप कप्तान भी बनाया गया है। इस एशिया कप में हार्दिक पंड्या अपनी तेज गेंदबाजी और धुंआधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को और भी मजबूत कर देंगे। जहां तक स्पिनर की बात की जाएं तो कुलदीप यादव को इस प्लेइंग 11 में जगह दी गई हैं।
ये है टीम इंडिया के प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?