IND vs AUS One Day Match: इंदौर में दूसरा वन-डे मैच बीच में रूका, फिर हुआ शुरू, जाने क्यों
भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच तीन वनडे मैचों (one day matche) की सीरीज का दूसरा मुकाबाल शुरू हो गया है। यह शहर के होलकर स्टेडियम में 7वां मैच हो रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, बारिश के कारण मैच रोक दिया है।
Cricket News: इंदौर में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबाल शुरू हो गया है। यह शहर के होलकर स्टेडियम में 7वां मैच हो रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, बारिश के कारण मैच रोक दिया है। हल्की बारिश होने के कारण पूरे ग्राउंड को कवर से ढक दिया गया है। वहीं लगातार ग्राउंड पर स्टाफ कवर्स के उपर वाइपर के जारिए पानी को साफ कर रहे है। ताकि पानी ग्राउंड तक नही पहुंच सकें।
टीम इंडिया ने की पहले बल्लेबाजी
बता दें, दोनों टीमों के खिलाड़ी रविवार को सुबह 11.50 बजे होलकर स्टेडियम पहुंच गए थे। मैच का लुफ्त उठाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए है।
मौजूद फैंस काफी जोश में
बारिश होने के बाद भी दर्शकों का उत्साह कम होने का नाम नही ले रहा है। इनमें बच्चे, युवा, दिव्यांग व महिला फैंस ग्राउंड पर मौजूद है। मैच देखने के लिए दूसरे शहरों से क्रिकेट प्रेमी आए है। बता दें, खिलाड़ी में जोश भरने के लिए चीयर्स करते हुए नजर आ रहे है। साथ ही अगल-अलग वेषभूषा में दर्शक दिखाई दे रहे है।
सैफुद्दीन स्वच्छता क्रांति के बने प्रेरक
स्वच्छता क्रांति के प्रेरक सैफुद्दीन शाजापुर वाला एक अलग वेशभूषा में दिखाई दिए। उन्होंने 8 साल में 700 से अधिक गांवों में सफाई अभियान का संदेश पहुंचा चुके है। वे इंदौर में होने वाले हर मैच में दिखाई देते है। उनके अलावा धोनी के फैन राम बाबू भी स्टेडियम में मौजूद है।
Also Read: महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर बना अरबपति, कैसे होती है इनकम, जानिए
IND vs AUS Score
खबर लिखने के बाद तक मौच दोबार से शुरू हो गया है। फिर से मौच शुरू होने पर भारत एक विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार हो गया है। बता दें, श्रेयस और शुभमन की साझेदारी से शानदार शतकीय बना चुके है। दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बनाते हुए नजर आ रहे है। टीम इंडिया एक तगड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?