World Cup Match 2023: भारतीय खिलाड़ियों को मिली धमकी, NSG, SRPF, RAF समेत 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात
World Cup Match 2023: भारतीय-पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का मुकाबला होने जा रहा है। इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। मैच को लेकर भारत के खिलाड़ियों को खालिस्तानियों से लगातार धमकियां मिल रही है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है। इसकी पूरी जिम्मेदारी गुजरात पुलिस ने ले है।
गौरतलब है कि, 14 अक्टूबर को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। धमकी मिलने के बाद गुरूवार शाम को खिलाड़ी अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से जब वे नर्मदा होटल कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया।
DCP, SP से मिली सुरक्षा
एयरपोर्ट से होटल जाने तक एक DCP, एक SP, चार पुलिस इंस्पेक्टर (PI), पांच पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात थे। इनके अलावा BDDS और CISF जवान भी तैनात थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जा रही है। जहां खिलाड़ी ठहरे है। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी सख्त सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात
पहले सुरक्षा के लिए सिर्फ यहां पर 2 पीसीआर वैन टीम की सुरक्षा लगाई जाती थी। लेकिन धमकी मिलने के बाद सैंकड़ों सुरक्षा कर्मी होटल का पहरा दे रहे है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर, हैंड ग्लाइटर, माइक्रोलाइट विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, पैराग्लाइडर और पैराशूट शामिल है।
Also Read: Jawan हर दिन थमने का नाम नही, 37वें दिन भी सिनेमाघरों में मचाया तहलका, जानें अब तक का कलेक्शन
NSG, SRPF, RAF
मैच के दौरान खिलाड़ियों, वीवीआईपी (VVIP) और दर्शकों की सुरक्षा के लिए NSG, SRPF, RAF को भी तैयार किया गया है। पुलिस कमिश्रर जीएस मलिक ने एक मीडिया को बताया कि, धमकियां मिलने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में 7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड के तैनात रहेंगे। वहीं सुरक्षा के लिए 4 एडिशनल एवं जॉइंट कमिश्नर और 21 डीसीपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा में लगे हुए है।
ऑडियो जारी कर दी धमकी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो जारी कर कहा था कि, 5 अक्टूबर को भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप नही होगा। सिर्फ आतंकवाद वर्ल्ड कप होगा। आगे बताया कि, गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडे लगराएंगे। इससे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। यह ऑडियो उसनें करीब 25 दिन पहले जारी किया था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?